Chandramukhi 2: कंगना रनौत का फर्स्ट लुक जारी, शाही अंदाज में दिखे क्वीन के तेवर

Chandramukhi 2: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अब दक्षिण की फिल्मों में भी अपना कदम रख दिया है। राघव लॉरेंस की अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म चंद्रमुखी 2 से एक्ट्रेस कंगना एक बार फिर लोगों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। बता दें कि इस फिल्म का फर्स्ट पार्ट लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहा था। अब इसके दूसरे पार्ट से सभी कैरेक्टर का लुक जारी किया जा रहा है। इसी क्रम में चंद्रमुखी 2 से कंगना रनौत का भी फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है।
मेकर्स ने जारी किया लुक
शनिवार को मेकर्स ने चंद्रमुखी 2 से कंगना रनौत का फर्स्ट लुक जारी कर दिया। प्रोडक्शन हाउस ने कंगना का लुक जारी करते हुए लिखा कि यह खूबसूरत पोज, जो हमारा ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। चंद्रमुखी 2 में कंगना का कमांडिंग और गॉर्जियस लुक है। बता दें कि कंगना का लुक जारी करने से पहले मेकर्स ने एक्ट्रेस की छोटी सी झलक शेयर की थी। तब मेकर्स ने सिर्फ कंगना की आंखों का लुक ही जारी किया था। फैशन, रानी लक्ष्मीबाई और तनु वेड्स मनु में कंगना के अलग-अलग लुक को देखने के बाद अब चंद्रमुखी 2 में दर्शक उनके अलग लुक को देखने वाले है।
पैन इंडिया की फिल्म होगी चंद्रमुखी 2
चंद्रमुखी 2 तमिल की हिट हॉरर-कॉमेडी फिल्म चंद्रमुखी का दूसरा पार्ट है। फर्स्ट पार्ट में रजनीकांत (Rajnikanth) और ज्योतिका (Jyothika) लीड रोल में थे। चंद्रमुखी के दूसरे पार्ट में राघव लॉरेंस और कंगना मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में कंगना राजा के दरबार में नाचने वाली एक डांसर का रोल प्ले करते हुए नजर आएंगी, जो अपनी खूबसूरती और डांस के लिए मशहूर है। पी वासु के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लायका प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म इस इस वर्ष सितंबर में गणेश चतुर्थी के मौके पर कई भाषाओ में एक साथ रिलीज की जाएगी।
Also Read: Happy Birthday Kajol: 49 की हुई काजोल, जानें कैसा रहा अब तक का बॉलीवुड सफर
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS