अमिताभ बच्चन ने शेयर की अनसीन फैमिली फोटो, छोटे अभिषेक और श्वेता कुछ इस अंदाज में आए नजर

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'चेहरे' (Chehre) को लेकर के चर्चा में हैं। फिल्म की अगर बात करें तो इसने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया है। सीनियर बच्चन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपने फैंस के साथ अपनी कई यादों को शेयर करते रहते हैं। आज यानी रविवार को नेशनल स्पोर्ट्स डे ( National Sports Day) के मौके पर बिग बी (Big B) ने एक बेहद ही खास तस्वीर अपने फैंस के साथ शेयर की है।
हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो पोस्ट की है। इस पोस्ट में अमिताभ पत्नी जया और बच्चे अभिषेक (Abhishek Bachchan) और श्वेता (Shweta Bachchan) के साथ नजर आ रहे हैं। आज स्पोर्ट्स डे के मौके पर ये फोटो इसलिए भी खास है क्योंकि इस फोटों में बिग बी, अभिषेक और श्वेता के साथ फुटबॉल खेलते हुए नजर आ रहे हैं। फोटो में जहां एक्टर के साथ फ्रेम में आए सभी बच्चे वाइट कलर के कपड़े पहने हुए नजर आ रहे हैं, वहीं एक ओर खड़ी जया बच्चन (Jaya Bachchan) ब्लू और वाइट कलर की चूड़ीदार- कुर्ती पहनी हुई नजर आ रही है।
अमिताभ नें इस फोटो को शेयर करते हुए अंग्रेज़ी में कैप्शन लिखा, 'नेशनल स्पोर्ट्स डे।' एक्टर की इस फोटो को उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं और साथ ही साथ पोस्ट के कमेंट्स सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहें हैं। अमिताभ बच्चन की इस अनसीन फैमिली फोटो को अबतक 248,351 लोगों ने लाइक किया है। आपको बता दें कि हमारे देश में 29 अगस्त को हॉकी के लीजेंड मेजर ध्यान चंद (Major Dhyaan Chand) की जन्मतिथी पर मनाया जाता है। वैसे इस फोटो से पहले भी अमिताभ ने छोटे अभिषेक और श्वेता की फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS