Chhapaak Box Office Collection Day 1: 'छपाक' की कमाई पर पड़ा विरोध का असर, पहले दिन उम्मीद से कम हुई कमाई

विवादों के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की 'छपाक' फिल्म (Chhapaak Release) बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने पहले ही दिन 7 करोड़ की (Chhapaak Box Office Collection) कमाई की। ये फिल्म एसिड अटैक सरवाइवर लक्ष्मी अग्रवाल (Laxmi Agarwal) के असल जिंदगी की कहानी है।
इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) ने किया है। फिल्म को लेकर फैंस के बीच खासा क्रेज है। लोग फिल्म को देखने सिनेमाघर पहुंच रहे है। फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ विक्रांत मेसी (Vikrant Massey) लीड रोल में है। फिल्म की कहानी आपको (Chhapaak Movie Story) अंदर से झकझोर देगी।
Despite boycott calls across the social media by certain sections, @deepikapadukone starrer #Chhapaak released to packed houses here in itanagar (Arunachal Pradesh). I hope the movie is good!!
— Marli Kamki (@marli_kamki) January 10, 2020
P.C: Romjir Rakshap. pic.twitter.com/XR7fBdOV1M
फिल्म (Chhapaak) की कहानी- कहानी की शुरुआत एसिड अटैक सर्वाइवर मालती से होती है, जो अच्छी नौकरी की ढूंढ रही है। फिल्म में मालती का किरदार दीपिका पादुकोण ने निभाया है। मालती को जॉब इसलिए नहीं दी जाती, क्योंकि उसका चेहरा बुरी तरह जला हुआ है।
एसिड से जले हुए चेहरे को फिर से संवारने के लिए मालती कई सर्जरी कराती है, लेकिन मानो जैसे वो भयानक घटना उसके चेहरे से हटने का नाम ही ना ले रही है। मालती का चेहरा फिर से वापस वैसा नहीं सका... यहां मालती अमोल को अपने साथ हुए त्रासदी के बारे में सोचती है। यहां से मालती की वो जिंदगी दिखाई जाती है, जब वो काफी खुश थीं।
Dear Bhakts ;
— Aarti (@aartic02) January 10, 2020
This is for you
हमने देख ली #Chhapaak the very 1st Day pic.twitter.com/cDY42Y4CrG
19 साल की मालती सिंगर बनना चाहती थी... लेकिन उसके ऊपर हुए एसिड अटैक ने उसके चेहरे के साथ-साथ उसके सपनों को भी जला दिया। लोगों को शक मालती के दोस्त राजेश पर जाता है। फिल्म में राजेश का किरदार अंकित बिष्ट ने निभाया है। लेकिन मालती का असली गुनहगार राजेश नहीं बल्कि उसके भाई का दोस्त बब्बू उर्फ बशील खान और उसकी रिश्तेदार परवीन शेख होती है।
टीवी की बीमारी से ग्रसित भाई, आर्थिक तंगी से जूझते माता-पिता और उसमें मालती की एक के बाद एक सर्जरी के बीच पुलिस इन्वेस्टिगेशन और कोर्ट-कचहरी के चक्कर.. इन सब के चलते परिवार वालों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं समाज के तमाम ताने और तिरस्कार भी परिवार वालों का जीना मौत से बद्दतर बना रहे थे।
Top Indian Movies 2020 - Box Office USA 🇺🇸 - Total Gross as of Friday (Jan 10th) at 8 PM EST
— Theeejay (@theeejay) January 11, 2020
1. #Darbar - Total: $837,000 (2 Days + Premieres)
2. #SarileruNeekevvaru - $547,000 (Premieres)
3. #TanajiTheUnsungWarrior - $78,000 (Day 1)
4. #Chhapaak - $57,000 (Day 1) pic.twitter.com/QwTXIXnFDl
लेकिन इंसाफ के लिए मालती को परिवार का सपॉर्ट मिलता है। इस बीच उसके पिता की मालकिन शिराज और उनकी वकील अर्चना का साथ मिलता है। वकीन अर्चना का किरदार मधुरजीत सरघी ने निभाया है। अब हर कोई मालती को इंसाफ दिलाने के लिए जुट जाता है।
वकील अर्चना एसिड को बैन किए जाने की याचिका दायर करती है। इस केस को लड़ाई के दौरान मालती एसिड विक्टिम सर्वाइवर्स के लिए काम करने वाले एनजीओ से जुड़ती है, जहां कई एसिड विक्टिम्स से वो मिलती है।
इसी एनजीओ में काम करने के दौरान उसकी मुलाकात अमोल से होती है। अमोल का किरदार विक्रांत मैसी ने निभाया है। अमोल अपनी पत्रकार की नौकरी छोड़कर एनजीओ के लिए काम करता है। यहां अमोल और मालती का दोस्ती हो जाती है। अमोल मालती के केस में भी काफी हेल्प करता है। इस दौरान दोनों का आपस में प्यार हो जाता है।
The Review tells everything. @priyankachopra haters said that #TheSkyIsPink is the worst film. #Chhapaak is a good one. But looks like everything has changed. Only adding a real story and Big Cast doesn't makes a movie. Content and story delivery is also an important thing. pic.twitter.com/HbZxwRbjWM
— Subhankar Banerjee (Sunny Fernandez) (@Prince_Subh) January 10, 2020
फिल्म आपको अपने साथ जोड़ी रखेगी। फिल्म में कही भी मेलोड्रामा या ओवर व्यूज नहीं है। फिल्म में सबसे ज्यादा तारीफ दीपका का प्रॉस्थेटिक मेकअप की होनी चाहिए, क्योंकि दीपिका का मेकअप ही कहानी में सबसे ज्यादा जान डाल रहा है। फिल्म में दीपिका पादुकोण ने अभी तक की सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस दी है।
मालती के किरदार में आपको दर्द, खुशी, हिम्मत सबकुछ देखने को मिलेगा। मालती पर अटैक होना, उसका पहली बार अपने आप को आईने में, अपनी लड़ाई लड़ना और छोटी-छोटी जीत पर खुश होना, दीपिका ने हर सीन में मेहनत के दम पर जान डाल दी है।
वहीं विक्रांत मैसी भी कुछ कम नहीं है। उनका किरदार आपके दिल को छू लेगा... डायलॉग्स और लुक भी काफी अच्छे है। विक्रांत की एक्टिंग देख आपको उनसे प्यार हो जाएगा। विक्रांत और दीपिका के अलावा फिल्म के बाकी एक्टर्स अंकित बिष्ट, मधुरजीत सरघी संग देवस दीक्षित समेत सपोर्टिंग एक्टर्स ने बेहतरीन काम किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS