Chhapaak Fact Check: 'छपाक' में दीपिका पादुकोण पर किसने फेंका एसिड ?, जानिए यहां विलेन का नाम...

Chhapaak Fact Check: छपाक में दीपिका पादुकोण पर किसने फेंका एसिड ?, जानिए यहां विलेन का नाम...
X
Chhapaak Fact Check: दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' में विलेन के नाम को लेकर काफी बवाल हो रहा है। दरअसल, लोगों का आरोप है कि लक्ष्मी अग्रवाल पर एसिड फेंकने वाले का नाम #NadeemKhan है, लेकिन फिल्म में एसिड फेंकने वाले को हिंदू नाम #Rajesh दिया गया है। आखिर क्या है असलियत... जानें यहां

जेएनयू छात्रों के प्रदर्शन का हिस्सा बनने को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई। ट्रोलर्स ने दीपिका के साथ-साथ फिल्म 'छपाक' को भी अपना निशाना बनाया और सोशल मीडिया पर बॉयकॉटछपाक ट्रेंड करने लगा। फिल्म छपाक को लोकर एक विवाद पैदा हुआ।

सोशल मीडिया पर लोगों ने फिल्म मेकर पर आरोप लगाया कि उन्होंने विलेन का नाम जानबूझकर बदला है। दरअसल, ट्वीटर पर 'नदीम खान' और 'राजेश' .. ये दोनों नाम हैशटैग के साथ जमकर ट्रेंड किए गए।

इन नामों का हैशटैग इस्तेमाल कर लोगों ने दावा किया कि फिल्म में एसिड फेंकने वाले का नाम राजेश है जबकि असल में लक्ष्मी पर एसिड फेंकने वाले का 'नईम खान' नाम है। ऐसे में लोगों ने सोशल मीडिया पर कई सवाल खड़े किए।

लोगों ने सवाल पूछा कि जब अटैकर मुस्लिम था तो फिल्म में उसे हिंदू नाम क्यों दिया गया.. इससे जुड़े तमाम सवालों और विचारों से इस हैशटैग के ट्वीट शाम तक 170000 ट्वीट हो गए। आपको बता दें कि 'छपाक' मूवी एसिड अटैक सरवाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की बायोपिक है।

लक्ष्मी पर साल 2005 में 'नईम खान' उर्फ 'गुड्डू' नाम के शख्स ने दिल्ली के खान मार्केट में एसिड फेंका था। आरोपी का नाम नईम था, लेकिन ट्वीटर पर 'नदीम खान' ट्रेंड हो रहा है। वो इसलिए, क्योंकि एक मैगजीन ने अपने आर्टिकल में मेन हेडलाइन में लिखा था- 'बॉलीवुड के तरीके: दीपिका की फिल्म छपाक में राजेश बन गया एसिड फेंकने वाला नदीम खान' ..

यहां से लोग बिना कुछ सोचे समझे नदीम खान के आगे हैशटैग लगाकर फिल्म का विरोध करने लगे। लेकिन सच्चाई जानने की किसी ने भी कोशिश नहीं की। हम आपको सच्चाई बताते है। दरअसल, फिल्म में मालती के ऊपर एसिड फेंकने वाले का नाम 'राजेश' नहीं बल्कि 'नईम खान' की जगह बशीर खान उर्फ बब्बू दिया गया है। मालती पर एसिड राजेश ने नहीं फेंका था।


दरअसल फिल्म में जब मालती के ऊपर एसिड फेंका जाता है, तो पुलिस इस मामले की जांच करती है। मालती के फोन में पुलिस को कई लड़कों के नंबर मिलते है। जिनमें से एक राजेश का भी नबंर होता है। राजेश फिल्म में मालती का खास दोस्त दिखाया गया है। दोनों एक साथ स्कूल में जाते थे। दोनों को एक साथ देख मालती के घर के बराबर में रहने वाले बशीर खान उर्फ बब्बू को काफी परेशानी होती है।

फिल्म में बशीर खान को साइको दिखाया गया है, जो मालती से प्यार करता है बावजूद इसके मालती उसे भईया कहकर बुलाती है। एक दिन जब बशीर राजेश को मालती के साथ देख इनता चिढ़ जाता है कि वो उसे मार-पीटकर भगा देता है। गुस्से में देख मालती बशीर से कहती है कि 'सॉरी बब्बू भईया'...। इस पर बशीर बोलता है कि 'मैं तेरा भईया नहीं हूं.. बशीर मालती को काफी परेशान करता है और उसे प्रपोज भी करता है। जब मालती उसे मना कर देती है और इग्नोर करने लगती है तो बशीर गुस्से से तिलमिला कर अपनी महिला रिश्तेदार के साथ मिलकर मालती के ऊपर एसिड फेंक देता है।

Tags

Next Story