Chhapaak Fact Check: 'छपाक' में दीपिका पादुकोण पर किसने फेंका एसिड ?, जानिए यहां विलेन का नाम...

जेएनयू छात्रों के प्रदर्शन का हिस्सा बनने को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई। ट्रोलर्स ने दीपिका के साथ-साथ फिल्म 'छपाक' को भी अपना निशाना बनाया और सोशल मीडिया पर बॉयकॉटछपाक ट्रेंड करने लगा। फिल्म छपाक को लोकर एक विवाद पैदा हुआ।
सोशल मीडिया पर लोगों ने फिल्म मेकर पर आरोप लगाया कि उन्होंने विलेन का नाम जानबूझकर बदला है। दरअसल, ट्वीटर पर 'नदीम खान' और 'राजेश' .. ये दोनों नाम हैशटैग के साथ जमकर ट्रेंड किए गए।
इन नामों का हैशटैग इस्तेमाल कर लोगों ने दावा किया कि फिल्म में एसिड फेंकने वाले का नाम राजेश है जबकि असल में लक्ष्मी पर एसिड फेंकने वाले का 'नईम खान' नाम है। ऐसे में लोगों ने सोशल मीडिया पर कई सवाल खड़े किए।
Waise why is the perpetrator who threw acid is called 'Rajesh Sharma' in that movie instead of Nadeem Khan, who was the REAL culprit who threw acid on Lakshmi Agarwal?
— Shefali Vaidya (@ShefVaidya) January 8, 2020
लोगों ने सवाल पूछा कि जब अटैकर मुस्लिम था तो फिल्म में उसे हिंदू नाम क्यों दिया गया.. इससे जुड़े तमाम सवालों और विचारों से इस हैशटैग के ट्वीट शाम तक 170000 ट्वीट हो गए। आपको बता दें कि 'छपाक' मूवी एसिड अटैक सरवाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की बायोपिक है।
लक्ष्मी पर साल 2005 में 'नईम खान' उर्फ 'गुड्डू' नाम के शख्स ने दिल्ली के खान मार्केट में एसिड फेंका था। आरोपी का नाम नईम था, लेकिन ट्वीटर पर 'नदीम खान' ट्रेंड हो रहा है। वो इसलिए, क्योंकि एक मैगजीन ने अपने आर्टिकल में मेन हेडलाइन में लिखा था- 'बॉलीवुड के तरीके: दीपिका की फिल्म छपाक में राजेश बन गया एसिड फेंकने वाला नदीम खान' ..
His name was #NadeemKhan who threw acid on #LaxmiAgarwal 's face, but you changed the name only to dishonour #Hinduism, this is your secularism.@deepikapaukone #Boycott_Chhapaak pic.twitter.com/Ljzq5ZFx4J
— Lokendra Nath (@NathLokendra56) January 9, 2020
यहां से लोग बिना कुछ सोचे समझे नदीम खान के आगे हैशटैग लगाकर फिल्म का विरोध करने लगे। लेकिन सच्चाई जानने की किसी ने भी कोशिश नहीं की। हम आपको सच्चाई बताते है। दरअसल, फिल्म में मालती के ऊपर एसिड फेंकने वाले का नाम 'राजेश' नहीं बल्कि 'नईम खान' की जगह बशीर खान उर्फ बब्बू दिया गया है। मालती पर एसिड राजेश ने नहीं फेंका था।
The trends #NadeemKhan and #Rajesh on twitter today and so many literate & verified accounts tweeting about them proved that being well educated doesn't mean you are smart.
— AAVISHKAR (@aavishhkar) January 8, 2020
एक बैल के पीछे दूसरा बैल भागे जा रहा 😅
सुधर जाओ बे 🙏😅#Chhapaak #IStandwithDeepika#ChhapaakReview
दरअसल फिल्म में जब मालती के ऊपर एसिड फेंका जाता है, तो पुलिस इस मामले की जांच करती है। मालती के फोन में पुलिस को कई लड़कों के नंबर मिलते है। जिनमें से एक राजेश का भी नबंर होता है। राजेश फिल्म में मालती का खास दोस्त दिखाया गया है। दोनों एक साथ स्कूल में जाते थे। दोनों को एक साथ देख मालती के घर के बराबर में रहने वाले बशीर खान उर्फ बब्बू को काफी परेशानी होती है।
If Bollywood makes a movie based on true events of 9/11, they'll portray Osama Bin Laden as Om Prakash Tewari.
— Bhagwan singh chouhan (@bschouhanbjp) January 8, 2020
For a 26/11 movie, Ajmal Kasab would be Ajay Kumar, Hafiz Saeed would be Harish Sharma
In Chhapaak #NadeemKhan has become #rajesh
Do u still want to watch Chhapaak? pic.twitter.com/6zd39bzRKq
फिल्म में बशीर खान को साइको दिखाया गया है, जो मालती से प्यार करता है बावजूद इसके मालती उसे भईया कहकर बुलाती है। एक दिन जब बशीर राजेश को मालती के साथ देख इनता चिढ़ जाता है कि वो उसे मार-पीटकर भगा देता है। गुस्से में देख मालती बशीर से कहती है कि 'सॉरी बब्बू भईया'...। इस पर बशीर बोलता है कि 'मैं तेरा भईया नहीं हूं.. बशीर मालती को काफी परेशान करता है और उसे प्रपोज भी करता है। जब मालती उसे मना कर देती है और इग्नोर करने लगती है तो बशीर गुस्से से तिलमिला कर अपनी महिला रिश्तेदार के साथ मिलकर मालती के ऊपर एसिड फेंक देता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS