Chhapaak Trailer Release: कानून व्यवस्था और समाज को आइना दिखा रहा 'छपाक' का ट्रेलर

Chhapaak Trailer Release: कानून व्यवस्था और समाज को आइना दिखा रहा छपाक का ट्रेलर
X
Chhapaak Trailer Out: दीपिका पादुकोण दो साल बाद फिल्म 'छपाक' से वापसी कर रही हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में दीपिका एसिड अटैक सरवाइवर मालती का किरदार निभा रही हैं।

दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में दीपिका एसिड अटैक सरवाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के किरदार में नजर आ रही है। ट्रेलर की शुरूआत लोगों के प्रोटेस्ट से होती है, जो निर्भया केस के लिए न्याय की मांग कर रहे है। इन सब के बीच 'मालती' का केस भी उठाया जाता है। 2 मिनट 19 सेकंड की इस ट्रेलर में दिखाया है कि कैसे मालती की जिंदगी पलट जाती है और वो किस तरह एक सरवाइवर की तरह अपने सपनों को फिर से संजोती है।


फिल्म में बारीकियों को बेहद खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है। फिल्म में जब 'मालती' पर एसिड अटैक होता है, तो वो ना सिर्फ अपना चेहरा खो देती है बल्कि आत्मविश्वास को भी गवां देती है। अपना चेहरा छिपाना, घर में खुद को बंद कर लेना जैसी छोटी-छोटी चीजें ट्रेलर में दिखाया गया है। लेकिन 'मालती' आखिर कब तक ऐसे रहने वालीं थी, वो एक दिन अपनी न्याय की लड़ाई के लिए खड़ी हुई।


इस ट्रेलर में कानून की धीमीं प्रक्रिया के बारे में शानदार तरीके से दिखाया गया है। ट्रेलर में एक डायलॉग है जिसमें वकील कहती नजर आ रही है 'सेंशन कोर्ट के बाद हाईकोर्ट और उसके बाद सुप्रीम कोर्ट... बहुत साल चलने वाला है ये केस.. शोर की आदत डाल लो.. '.. वहीं ट्रेलर में दीपिका कहती हुई नजर आ रही है कि 'कितना अच्छा होता कि एसिड बिकता नहीं.. मिलता ही नहीं तो फिकता भी नहीं...'


इस लड़ाई में दीपिका पादुकोण की मुलाकात विक्रांत मैसी से होती है। धीरे-धीरे दीपिका पादुकोण विक्रांत को पसंद करने लगती है। विक्रांत के मदद से वो आगे बढ़ती है। ये ट्रेलर आज अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के मौके पर रिलीज हुआ। आपको बता दें कि 'छपाक' एसिड अटैक सरवाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की लाइफ पर बेस्ड है।

साल 2005 में लक्ष्मी से एक तरफा प्यार करने वाले एक सिरफिरे शख्स ने उन पर तेजाब फेंक दिया था। लक्ष्मी ने समाजिक कार्यकर्ता आलोक दीक्षित से शादी की थी। दोनों की एक बेटी है। ये रोल दीपिका पादुकोण के बेहद करीब है। फिल्म की शूटिंग के पहले दिन दीपिका पादुकोण सेट पर रोने लगी थीं। इस फिल्म को राजी की डायरेक्टर मेघना गुलजार डायरेक्ट कर रही हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story