क्रिसमस लुक को लेकर शिल्पा शेट्टी हो रही Troll, लोग बोले- 'क्या चादर से बनाई है ड्रेस'

क्रिसमस लुक को लेकर शिल्पा शेट्टी हो रही Troll, लोग बोले- क्या चादर से बनाई है ड्रेस
X
शिल्पा शेट्टी ने क्रिसमस लुक जारी किया है। शिल्पा ने अपना ये लुक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। शिल्पा शेट्टी का ये क्रिसमस लुक अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस फोटो को लेकर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने शानदार लुक्स को लेकर काफी चर्चाओं में रहती है। उनका स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस बेहद कमाल का है, लेकिन कई बार वो अपने ड्रेस सलेक्शन को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती है। शिल्पा शेट्टी ने क्रिसमस लुक जारी किया है। शिल्पा ने अपना ये लुक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। शिल्पा शेट्टी का ये क्रिसमस लुक अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस फोटो को लेकर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे है।

फोटो में शिल्पा शेट्टी अपनी मम्मी के साथ नजर आ रही है। शिल्पा शेट्टी और उनकी मम्मी ने एक जैसी ड्रेस पहनीं हुई है। पीच कलर के इस गाउन में दोनों ही खूब जच रही है। इस फोटो को शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी ने कैप्शन में लिखा- 'क्रिसमिसिंग... ट्विनिंग... विनिंग... अपने पहले सबसे अच्छे दोस्त और दुनिया की सबसे खूबसूरत मॉम स्टार-स्ट्रॉक के साथ अपने फोटो को शेयर करते हुए बहुत खुशी हो रही है। ये फोटो हमेशा से मेरे लिए स्पेशल होता, क्योंकि ये हमारी पहली शूटिंग है।'

इस फोटो में शिल्पा शेट्टी के गाउन को लोग 'चादर' कहकर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं। आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'निकम्मा' की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म के सेलिब्रेशन की वीडियो शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इसके अलावा शिल्पा शेट्टी 'हंगामा 2' में भी नजर आने वाली है। शिल्पा शेट्टी 13 साल के बाद फिल्मों में वापसी करेंगी। शिल्पा शेट्टी फिल्मों के अलावा, निवेशकों पर भी ध्यान दे रही है। उन्होंने हाल ही में अपना नया रेस्टोंरेट खोला है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर दी थी।

Tags

Next Story