इन पांच एक्टर्स ने जीता विलेन का खिताब, खूखांर एक्टिंग से छोड़ी अपनी छाप

इन पांच एक्टर्स ने जीता विलेन का खिताब, खूखांर एक्टिंग से छोड़ी अपनी छाप
X
विलेन के बिना फिल्म में क्या मजा.. विलेन का खिताब यूं तो कुछ कलाकारों हो ही मिल पाया है, लेकिन कुछ कलाकारों ने अपने एक्टिंग के दम पर साबित कर दिखाया कि उनको कोई भी रोल दे दिया जाए, वो अपने आप को उस किरदार में उतार ही लेते है। आखिर कौन है वो कलाकार.. आईये जानते है।

बॉलीवुड (Bollywood) में हीरो हो और विलेन न तो तो कहानी में दर्शकों को मजा नहीं आता क्योंकि विलन जो हीरो और हीरोइन की लव स्टोरी में मुसीबतें लाता है, उसी से फिल्म दमदार बनती है और आखिर में विलन का हारना लोगों को बुराई पर जीत का संदेश भी देती है। ये विलेन का अहम रोल हर किसी से नहीं होता। कुछ खास ही ऐसे एक्टर है, जो इसे बखूबी से निभा सकते है। प्राण (Pran), प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra), अमरीश पुरी (Amrish Puri), शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) जैसे एक्टर्स को ही विलेन का खिताब मिला हुआ है।

ये तो रही पुराने विलेन की बात, आज के हीरो भी विलन का किरदार निभाने से पीछे नहीं हट रहे है। आमिर खान, संजय दत्त, नील नितिन मुकेश जैसे टैलेटिंड एक्टर विलेन का किरदार निभा रहे है। आखिर कौन है, जो लोगों के दिल में बतौर विलन के एक्टिंग से जगह बना चुके है।

चंकी पांडे (Chunky Pandey)



सबसे पहले बात करते है चंकी पांडे की, फिल्म 'बेगमजान' (Begum Jaan) में चंकी ने विलेन का किरदार बखूबी निभाया। इस एक्टिंग को चंकी के बेस्ट परफॉर्मेंस की लिस्ट में गिना जाता है। फिल्म में चंकी का खूंखार अंदाज लोगों को अपना प्रभाव छोड़ गया।

परेश रावल (Paresh Rawal)



'वो छोकरी' (Woh Chokri) फिल्म में परेश रावल ने भ्रष्ट नेता की भूमिका अदा की थी। फिल्म में परेश रावल अपनी पत्नी और बेटी को छोड़कर बुराई के रास्ते चल पड़ता है। इस फिल्म में बेहतरीन विलेन की एक्टिंग के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।

कादर खान (Kader Khan)



यूं तो कादर खान को कॉमेडी से जाना जाता है, लेकिन जो भी रोल उन्हें दिया जाए, उसको वो बड़े ही सिद्दत के साथ करते है। फिल्म 'दो दो पांच' (Do Aur Do Paanch) में उन्होंने विलेन का रोल निभाया। इस फिल्म में उन्होंने गैंगस्टर जगदीश का किरदार निभाया।

रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh)



रितेश देशमुख जितने अच्छे एक्टर है, उतने ही अच्छे विलेन भी है। 'एक विलेन' (Ek Villain) में उन्होंने विलेन का किरदार कर साबित कर दिया कि उन्हें जो भी रोल दिया जाए, वो बड़ी ही मेहनत के साथ करते है। उनके विलेन के किरदार के लिए काफी सराहना हुई।

विजय राज (Vijay Raaz)



विजय राज बॉलीवुड के उन बढ़िया एक्टर्स में है, जो अपनी कम बोलते है लेकिन उनका काम शोर मचाता है। फिल्म डेल्ही बेली (Delhi Belly) में विजय राज ने खतरनाक मुजरिम का रोल निभाया और लोगों का दिल जीत लिया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story