आज से खुल रहे सिनेमाघर, फिल्म देखने जा रहे है तो जान लें क्या है नियम

आज से सिनेमाघर खुल रहे है। कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन के बाद आज पहली बार सिनेमाघर खुलने वाले है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सिनेमाघरों को खोलने के मंजूरी कुछ शर्तों के आधार पर ही दी। ताकि कोरोना संक्रमण का खतरा न बन पाए। अगर आप भी फिल्म देखने के लिए थियेटर्स जा रहे है, तो आपको इन गाइडलाइन्स का ख्याल रखना होगा।
थियेटर्स के अंदर जाने के लिए मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा।
टिकट खरीदने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी
चेहरे पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
दोस्तों के साथ जा रहे है, तो भी आपको सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखना होगा।
सिनेमा हॉल वालों को भी एंट्री और एग्जिट गेट, लॉबी को समय-समय पर सैनिटाइज करते रहना होगा। हर शो के बाद सिनेमा हॉल की सफाई की जाएगी। डिजिटल पेमेंट्स को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके अलावा, सिर्फ पैकेज्ड फूड ही ले जाने की मंजूरी होगी। सिनेमाहॉल को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही खोले जाएंगे। सिनेमाहॉल्स में एयर कंडीशनर्स के तापमान 24-30 डिग्री सेल्सियस के बीच रखना होगा। कॉमन और वेटिंग एरिया में 6 फीट की दूरी बनानी जरुरी होगी। गाइडलाइन्स का उल्लंघन करने पर आईपीसी और डिजास्टर मैनेजमेंट के तहत कार्रवाई होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS