Cinema Lovers Day 2023: आज मात्र 99 रुपये में मिलेगी मूवी की टिकट, इन फिल्मों को देखने का मिलेगा मौका

Cinema Lovers Day 2023 Ticket Offer: अगर आप मल्टीप्लेक्स में जाकर मूवी देखने के शौकीन हैं तो आपके लिए आज का दिन सुनहरा है। हर साल की तरह 20 जनवरी यानी आज के दिन सिनेमा लवर्स डे (Cinema Lovers Day) मनाया जा रहा है। सिनेमा लवर्स डे के मौके पर पीवीआर सिनेमा (PVR Cinemas) अपने दर्शकों के लिए एक खास ऑफर (Ticket offer) लेकर आया है। ऑफर का फायदा उठाकर आप आज के दिन आप मात्र 99 रुपये में देश के किसी भी पीवीआर में फिल्म देख सकते हैं।
PVR Cinemas ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, हम #CinemaLoversDay के लिए जादुई कीमत पर फिल्मों के जादू का जश्न मना रहे हैं! 20 जनवरी 2023 को सिर्फ ₹99 में #PVR पर फिल्में देखें। किसी भी फिल्म, किसी भी शो के लिए ऑफर लागू हो तो जल्द से जल्द अपने टिकट बुक करें। अपने टिकट अभी वेबसाइट https://cutt.ly/BZYqlf5 से बुक करें। ध्यान रहे कि टिकट की 99 कीमत बिना टैक्स जोड़े है।
We are celebrating the magic of movies at a magical price for #CinemaLoversDay! Watch movies at #PVR for just ₹99 on 20th Jan'23.
— P V R C i n e m a s (@_PVRCinemas) January 17, 2023
Applicable for any movie, any show; so book your tickets ASAP!
Book your tickets now: https://t.co/TGQXYwiL22#MoviesAt99 #CinemaLovers #Offer pic.twitter.com/f6MVphkVnT
सिनेमा लवर्स डे ऑफर में कुछ शर्तें भी हैं। ऑफर केवल मेनस्ट्रीम सीटों के लिए मान्य है। रिक्लाइनर सीट और IMAX, 4DX मूवी की टिकट के प्राइज समान ही होंगे। यह ऑफर भारत के सभी शहरों में मान्य नहीं है। यह केवल टीयर 1 शहरों में उपलब्ध होगा। तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में टिकट ऑफर के तहत 100 रुपये में मिलेगा। फिल्म देखने वालों को इस ऑफर पर टैक्स देना होगा, जिससे टिकट की कीमत लगभग 110- 112 रुपये हो जाएगी। इस ऑफर का लाभ केवल 20 जनवरी 2023 को लिया जा सकता है। ऑफर स्थानीय थिएटरों के अलावा BookMyShow और Paytm पर भी उपलब्ध है।
इन फिल्मों को देखने का मिलेगा मौका
आज सिनेमा लवर्स डे के दिन आपको कई फिल्में देखने का मौका मिलेगा। वैसे इन दिनों सिनेमाघरों में दृश्यम 2, कुट्टी, भेड़िया, अवतार: द वे ऑफ वॉटर, तमिल हिट वारिसु, थुनिवु और तेलुगु हिट वाल्टेयर वीरय्या फिल्में में चल रही हैं। इसके अलावा, पिछले साल की ब्लॉकबस्टर, द कश्मीर फाइल्स भी सिनेमाघरों में फिर से रिलीज़ हो रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS