सिनेमेटोग्राफर नदीम खान की हालत गंभीर

सिनेमेटोग्राफर नदीम खान की हालत गंभीर
X
पार्वती ने कहा ,‘‘ वह दो महीने से घर में बंद थे और किसी से मिले भी नहीं । उनका टेस्ट जल्दी करके आपात सर्जरी की जा सकती थी लेकिन उन्होंने पूरी प्रक्रिया में विलंब कर दिया।’’

मुंबई. गिरने के बाद चोटिल हुए मशहूर सिनेमेटोग्राफर नदीम खान के मस्तिष्क के आपरेशन के बाद भी हालत गंभीर बनी हुई है । उनकी पत्नी पार्वती ने यह जानकारी दी। हिन्दी के प्रसिद्ध उपन्यासकार और पटकथा लेखक राही मासूम रजा के बेटे नदीम को सोमवार को बांद्रा के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।वह सीढियों से गिर गए थे जिससे उनके सिर, कंधे और सीने में चोट आई।

मंगलवार को उनके दिमाग का आपरेशन किया गया। पार्वती ने बताया ,'' वह आईसीसीयू में है और वेंटिलेटर पर है ।अभी भी वह अचेत हैं । डॉक्टर उनके होश में आने का इंतजार कर रहे हैं ।अभी वह होश में नहीं हैं ।''

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से बने मौजूदा हालात के कारण नदीम के उपचार में विलंब हुआ। उन्होंने कहा ,''जब हम आये तो चोट इतनी गंभीर नहीं थी लेकिन बाद में यह बिगड़ गई । डॉक्टर कोरोना वायरस जांच के नतीजे का इंतजार कर रहे थे । उन्होंने इन्हें कोविड - 19 आईसीयू में संदिग्धों के साथ रखा।''

पार्वती ने कहा ,'' वह दो महीने से घर में बंद थे और किसी से मिले भी नहीं । उनका टेस्ट जल्दी करके आपात सर्जरी की जा सकती थी लेकिन उन्होंने पूरी प्रक्रिया में विलंब कर दिया।'' उन्होंने कहा कि वह अस्पताल पर ऊंगली नहीं उठा रही लेकिन कोरोना वायरस से इतर आपात मरीजों को भी जल्दी देखा जाना चाहिये ।

Tags

Next Story