बॉबी देओल के खिलाफ राजस्थान के जोधपुर में शिकायत दर्ज, ये हैं आरोप

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) और फिल्म मेकर प्रकाश झा के खिलाफ राजस्थान के जोधपुर में शिकायत दर्ज कराई गई है। इस शिकायत में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर प्रकाश झा की वेब सीरीज 'आश्रम' का सेंकड पार्ट काफी चर्चाओं में है। 'आश्रम' का प्रोमो ऐसे वक्त के सामने आया है, जब बिहार में विधानसभा चुनाव और मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश में उपचुनाव का प्रचार हो रहा है। इस वेब सीरीज में एक पाखंड बाबा की कहानी दिखाई गई है। जो महिलाओं से अवैध रिश्ते और उसकी आपराधिक गतिविधियों में शामिल है।
प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम (Aashram) की शूटिंग अयोध्या में हुई है। इसका सेंकड पार्ट 11 नवंबर को एमएक्स प्लेयर पर फ्री स्ट्रीम होगा। सीरीज की जितनी शूटिंग हुई है, उसे एमएक्स प्लेयर ने दो पार्ट में डिवाइड किया है। सीजन वन ओटीटी पर सुपरहिट रहा। हालांकि इन आंकड़ों की पुष्टि किसी एजेंसी ने नहीं की है। सेंकड पार्ट के प्रोमो को लेकर तमाम हिंदूवादी धार्मिक संगठन सवाल उठा रहे है। इसको लेकर राजस्थान के जोधपुर के एक थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई गई है। इस शिकायत में प्रकाश झा और बॉबी देओल दोनों को नामजद किया गया है।
इसको लेकर अभी तक न तो प्रकाश झा की और से कोई प्रतिक्रिया आई है और न ही बॉबी देओल ने कोई बयानबाजी की है। आपको बता दें कि 'आश्रम' के पहले पार्ट में बॉबी देओल को आस्था के नाम पर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करते हुए नजर आए थे। इस वेब सीरीज में आस्था, राजनीति और अपराध तीनों की कनेक्शन देखने को मिला। कहानी को लेकर काफी बवाल हो रहा है। इसके विरोध में लगातार लोगों के ट्वीट सामने आ रहे है। जिसमें मांग की जा रही है कि आश्रम को बैन किया जाए। ट्वीट करने वाले लोगों का कहना है कि इस वेब सीरीज से हिन्दू धर्म की बदनामी हो रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS