फिर विवादों में फंसे Adipurush के डायरेक्टर ओम राउत, Kiss Controversy पर दीपिका चिखलिया ने Kriti Sanon पर कसा तंज

फिर विवादों में फंसे Adipurush के डायरेक्टर ओम राउत, Kiss Controversy पर दीपिका चिखलिया ने Kriti Sanon पर कसा तंज
X
फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) के प्रमोशन के दौरान अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Sanon) को निर्देशक ओम राउत (Om Rout) ने तिरुपति बालाजी मंदिर (Tirupati Balaji Temple) परिसर में किस कर लिया। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसको लेकर रामायण की सीता अर्थात दीपिका चिखलिया ने फिल्म की नायिका कृति सनन और निर्देशक ओम पर जमकर निशाना साधा है।

आदिपुरुष (Adipurush) फिल्म रिलीज से पहले एक बार फिर विवादों में फंस गई है। बता दें कि तिरुपति बालाजी मंदिर (Tirupati Balaji Temple) परिसर में फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत (Director Om Raut) ने अभिनेत्री कृति सेनन (Actress Kriti Sanon) को किस कर लिया था। इसके कारण से मूवी फिर से विवाद में फंस गया है। कृति को किस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना को लेकर आरोप लगाया जा रहा है कि धार्मिक भावना पर ठेस पहुंचाया जा रहा है। मूवी के अलावा एक्ट्रेस कृति सेनन और डायरेक्टर ओम राउत को भी जमकर ट्रोल किया जा रहा है। जब ये बात रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के रामायण की सीता अर्थात दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) तक पहुंची, तो उन्होंने आदिपुरुष की नायिका कृति सेनन और निर्देशक ओम राउत पर जमकर निशाना साधा है।

दीपिका चिखलिया ने निशाना साधते हुए कहा कि आज के कलाकार न तो किरदार में घुस पाते हैं और न ही उसकी भावनाओं को समझ पाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारे सेट पर किसी की मजाल नहीं थी कि वो हमारा नाम तक लेकर पुकारे। जब हम अपने किरदार पर होते थे तो सेट से ही कई लोग उठकर हमारे पैर छुने लगते थे। वो दौर ही अलग था। उस समय हमें एक्टर की बजाय लोग भगवान ही समझ बैठे थे। लोग हमें किसी को गले तक नहीं लगा सकते थे, किस (Kiss) तो बहुत दूर की बात है। आदिपुरुष के रिलीज के बाद सभी अभिनेता और अभिनेत्री अपने दूसरे प्रोजक्ट में बिजी हो जाएंगे और किरदार को शायद भूल जाएंगे, लेकिन हमारे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ। यही वजह है कि हमने कुछ ऐसा नहीं किया कि लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचे।

Also read- Prabhas देने वाले हैं शादी की गुड न्यूज! Adipurush के इवेंट में कह दी ये बड़ी बात

16 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जुलाई को रिलीज हो रही है। उससे पहले यह घटना काफी सुर्खियों में आ गई है। इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। इसके मुख्य किरदारों में दक्षिण भारत के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas), कृति सेनन और सैफ अली खान हैं। फिल्म आदिपुरुष की कहानी हिंदू धर्मग्रंथ रामायण पर आधारित है। इसमें राम की भूमिका में अभिनेता प्रभास और सीता के किरदार में अभिनेत्री कृति सेनन हैं। रावण के रूप में मशहूर बाॅलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) नजर आएंगे।

Also read- Adipurush के मेकर्स का बड़ा ऐलान, हर थियेटर में एक सीट राम भक्त हनुमान के नाम

Tags

Next Story