कोरोना संकटः क्या सितारे करेंगे फीस में कटौती, सलमान 60 तो दीपिका लेती हैं 28 करोड़ मेहनताना, देखिए पूरी लिस्ट

ऐसे दौर में जबकि कोरोना से जंग लड़ने के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सांसद और उद्योगपति अपनी-अपनी तनख्वाहों-भत्तों में कटौती रहे हैं, निजी कंपनियों में नौकरियां करने वालों के वेतन 50 फीसदी तक काटे जा रहे हैं, तब सवाल उठ रहा है क्या फिल्मी सितारे आने वाले दिनों में अपनी फिल्मों के लिए फीस में कटौतियां करेंगे। ताकि फिल्मी दुनिया में आर्थिक गाड़ी पटरी पर आ सके। या फिर वे कहेंगे कि हमने तो लाखों-करोड़ों इस लड़ाई में दान दिए थे, अब फीस क्यों कम लें। तमाम धंधों की तरह फिल्म उद्योग पर भी ताले लटके हैं और किसी को नहीं पता कि फिल्मों-सीरियलों की शूटिंग कब शुरू होगी। कोरोना के आने से बीच में रुकी फिल्मों का क्या होगा। क्या सितारे और अभिनेता नए सिरे से तारीखें देने के लिए अतिरिक्त पैसा मांगेंगे। ऐसे कई सवाल निर्माता-निर्देशकों को परेशान कर रहे हैं।
बॉलीवुड में फिल्मों के महंगे होने का सबसे बड़ा कारण सितारों की फीस है। खास तौर पर उन सितारों की फीस, जो कुछ करोड़ रुपयों से शुरू होकर 100 करोड़ से ऊपर जाती है। बॉलीवुड के दिग्गज निर्माताओं का कहना है कि अगर सितारे फीस में कटौती करते हैं तो फिल्म यूनिट के बाकी लोग भी उनसे प्रेरित होकर फीस घटा सकते हैं। वर्तमान स्थिति में फिल्मों का मुनाफा नहीं बल्कि यह महत्वपूर्ण है कि फिल्में फिर से बनने लगें। हालांकि वे यह मानते हैं कि किसी सितारे को फीस कम करने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता। सूत्रों के अनुसार लॉक डाउन खत्म होने के बाद बॉलीवुड में सितारों की फीस बड़ा मुद्दा बनेगी और सबकी नजर इस पर रहेगी कि कौन-कौन सितारा निर्माता-निर्देशकों से सहयोग करता है। सितारे अपनी फीस में कटौती मंजूर नहीं करते तो अन्य अभिनेताओं, निर्देशकों-लेखकों और अभिनेताओं से यह अपेक्षा करना बेमानी होगा कि वे अपनी फीस घटाएं।
असल में बॉलीवुड में सितारों के फीस कटौती का मुद्दा तब उछला जब दो दिन पहले तमिल फिल्म प्रोड्यूसर जे.सतीश कुमार ने साउथ के सितारों, निर्देशकों और संगीतकारों से अपील की कि कोरोना के संकटकाल में उन्हें अपनी फीस में करीब 30 प्रतिशत तक कटौती करनी चाहिए, जिससे धन लगाने वाले निर्माताओं को राहत मिले।
जानिए सितारों की अनुमानित फीस (रुपये में)
-अभिनेता
अक्षय कुमारः 30 करोड़ से 90 करोड़ तक
शाहरुख खानः 40 करोड़ से 70 करोड़ तक
सलमान खानः 30 करोड़ से 60 करोड़ तक
आमिर खानः 50 करोड़ तक
अजय देवगनः 10 करोड़ स 50 करोड़ तक
ऋतिक रोशनः 40 करोड़ तक
अमिताभ बच्चनः 20 करोड़ से 35 करोड़ तक
रणबीर कपूरः 10 करोड़ रुपये से 25 करोड़ तक
रणवीर सिंहः 20 करोड़
शाहिद कपूरः 15 से 18 करोड़
वरुण धवनः 10 से 15 करोड़
सैफ अली खानः सात से 10 करोड़
अभिषेक बच्चनः नौ से 10 करोड़
जॉन अब्राहमः पांच से सात करोड़
अर्जुन कपूरः पांच से सात करोड़
-अभिनेत्रियां
दीपिका पादुकोणः 28 करोड़
कंगना रनौतः 27 करोड़
श्रद्धा कपूरः 23 करोड़
आलिया भट्टः 22 करोड़
प्रियंका चोपड़ाः 21 करोड़
करीना कपूर खानः 20 करोड़
कैटरीना कैफः 18 करोड़
सोनम कपूर आहूजाः 17 करोड़
विद्या बालनः 15 करोड़
अनुष्का शर्माः 14 करोड़
परिणीति चोपड़ाः 12 करोड़
सोनाक्षी सिन्हाः 10 करोड़
ऐश्वर्या राय बच्चनः नौ करोड़
जैकलीन फर्नांडिसः आठ करोड़
दिशा पटनीः सात करोड़
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS