कोरोना ने नहीं होने दिया जंगल में मंगल, विद्या लौट आईं घर

कोरोना ने नहीं होने दिया जंगल में मंगल, विद्या लौट आईं घर
X
फिल्म से जुड़े सूत्रों की मानें तो शेरनी में विद्या बालन (Vidya Balan) एक फॉरेस्ट ऑफिसर का रोल निभा रही हैं। फिल्म में विजय राज और ईला अरुण भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

विद्या बालन को उम्मीद थी 2020 उनके लिए बढ़िया रहेगा। 2019 में उनकी तैयार फिल्म शकुंतला देवी तो इस साल रिलीज हो ही जाएगी, साथ-साथ मार्च में शेरनी की शूटिंग भी वह खत्म कर लेंगी। अतः जुलाई के बाद यह फिल्म पूरी होकर रिलीज होने की स्थिति में आएगी। इसीलिए शेरनी की शूटिंग के लिए विद्या बहुत उम्मीदों साथ मध्यप्रदेश के जंगलों में गई थीं।

न्यूटन के निर्देशक अमित वी. मासुरकर शेरनी को निर्देशित कर रहे हैं। मार्च के पहले हफ्ते में शूटिंग मध्य प्रदेश के भूत पलासी शुरू हुई थी। एमपी में यह गांव रायसेन जिले में पड़ता है। मगर शूटिंग शुरू हुए एक हफ्ता ही हुआ था कि कोरोना वायरस ने देश में हमला बोल दिया और देखते-देखते फिल्म इंडस्ट्री से लेकर तमाम उद्योग लॉकडाउन हो गए। नतीजा यह कि पूरी टीम के साथ विद्या को भी अपने घर मुंबई लौटना पड़ा।

फिल्म से जुड़े सूत्रों की मानें तो शेरनी में विद्या एक फॉरेस्ट ऑफिसर का रोल निभा रही हैं। फिल्म में विजय राज और ईला अरुण भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। निर्माता-निर्देशक और विद्या बालन की योजना थी कि इस फिल्म को एक ही शेड्यूल में मार्च के अंत तक शूट कर लिया जाए, जिससे 2020 में ही फिल्म को तैयार करके इसे रिलीज करने के लिए अच्छा वक्त हाथ में रहे।

फिल्म से जुड़े सूत्रों कहना है कि शेरनी मनुष्यों और इंसानों के संबंधों को रेखांकित करने के प्रयास करती है कि कैसे कम होते जंगलों के कारण दोनों के रिश्तों में बदलाव आया है। फिल्म को भूत पलासी के बाद एमपी में ही बालाघाट में शूट किए जाने की योजना थी। मगर फिलहाल तो जंगल में मंगल नहीं हुआ। फिल्म की शूटिंग लॉक डाउन के बाद कब शुरू हो पाएगी, इसके बारे में अभी कुछ तय नहीं है क्योंकि विद्या बालन समेत अन्य कलाकारों ने संभव है कि अन्य प्रोजेक्ट्स को डेट्स दे रखी हों।


Tags

Next Story