कोरोना पॉजीटिव श्वेता तिवारी को फैंस नहीं होने दे रहे बोर, मजेदार जोक्स सुनाकर खूब कर रहे एंटरटेन

कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे है। धीरे-धीरे ये वायरस टीवी इंडस्ट्री में अपना कब्जा जमा रहा है। एक बार फिर कोरोना ने टीवी सितारें को अपना निशाना बनाया है। टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई है।
खबरों के मुताबिक कुछ दिनों से श्वेता की तबीयत ठीक नहीं थी। जिसके बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया। श्वेता ने इस दौरान किसी से संपर्क नहीं किया। कुछ दिन बाद अब श्वेता ने खुद बताया है कि वो कोरोना पॉजिटिव है और वो 1 अक्तूबर तक घर पर ही क्वारंटीन रहेंगी।
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक है। इस वक्त श्वेता को 'मेरे डैड की दुल्हन' सीरियल में काम कर रही है। श्वेता की पहचान 'कसौटी जिंदगी की' सीरियल से बनी थी। इस सीरियल में उन्होंने 'प्रेरणा' का किरदार निभाया था। इसके अलावा श्वेता कई भोजपुरी और हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी है। श्वेता अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं।
ये टीवी सितारें भी हो चुकें है कोरोना पॉजीटिव
पिछले कुछ महीनो में टीवी सेलेब्स कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। इसमें पार्थ समथान, हिमानी शिवपुरी, श्रेणु पारिख, सारा खान, राजेश खट्टर, राजेश्वरी सचदेव और सचिन त्यागी सहित कई अन्य के नाम शामिल है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS