Dabangg 3 Box Office Collection Day 1: नागरिकता कानून के खिलाफ हिंसा फिर भी 'दबंग 3' देखने पहुंचे दर्शक, ओपनिंग डे रहा शानदार

सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने ओपनिंग बेहद शानदार रही। फिल्म ने पहले ही दिन 22 करोड़ की कमाई की। फिल्म से टीम को जितनी उम्मीदें थी, उतनी ही उम्मीदें सलमान खान और उनके फैंस को भी थीं। फिल्म के रिव्यूज (Dabangg 3 Reviews) काफी मिले जुले रहे। किसी ने फिल्म को लेकर नाराजगी जाहिर की तो किसी को फिल्म को सुपरहिट करार दिया। वहीं इस बीच फिल्म के लीक (Dabangg 3 Movie Leak) होने की खबर सामने आई। हालांकि बाद में इस मामले पर एक्शन लेकर सब ठीक किया गया।
Looked the craze of Salman Bhai movie #Dabangg3 @BeingSalmanKhan @arbaazSkhan @SKFilmsOfficial @aamir__71one pic.twitter.com/nCUP7LFUra
— Hussain Khan (@Hussain24399713) December 20, 2019
सलमान खान की फिल्में अपने धमाकेदार बॉक्स ऑफिस (Dabangg 3 Box Office Collection) के लिए पहचानी जाती हैं। एक वक्त पर ये भी माना जाता था कि जिस फिल्म में सलमान (Salman Khan Movies) हों, वो फ्लॉप हो ही नहीं सकती। लेकिन पिछली कुछ फ्लॉप हुई फिल्मों ने साबित कर दिया है कि दर्शकों को कलाकारों से नहीं बल्कि अच्छी स्क्रीप्ट और एक्टिंग से मतलब है। 'दबंग 3' की कहानी में सलमान खान ने शानदार काम किया है, इसलिए इस फिल्म का खासा प्यार मिला। फिल्म में एक्शन और रोमांस से भरपूर देखने को मिला। इस फिल्म में सारे फैक्टर शामिल किए गए है, जो एक फिल्म को हिट कराने के लिए जरूरी हैं।
What a craze in our city 🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥#Dabangg3 @BeingSalmanKhan @SKFlimsofficial @SKFanBihar @saieemmanjrekar @salmanuniv @VishalRC007 @BSKFanClub @rajskdhoni_19 @sonakshisinha @PDdancing pic.twitter.com/iRUPfuvwva
— SALMAN KHAN FAN CLUB ANDHRA PRADESH❤️❤️❤️❤️❤️❤️ (@khan_andhra) December 21, 2019
'दबंग 3' में चुलबुल पांडे (Chulbul Pandey) के इंस्पेक्टर बनने की कहानी दिखाई है। फिल्म में प्यार और विलेन दोनों हैं। सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के अलावा फिल्म में साई मांजरेकर (Saiee Manjrekar) भी है। साई को सलमान खान ने इस फिल्म से लॉन्च किया है। फिल्म में विलेन बालि सिंह का किरदार साउथ के एक्टर सुदीप (Sudeep) ने निभाया हैं। उनकी एक्टिंग काफी जबरदस्त लगी। फिल्म में सुदीप और सलमान खान का एक एक्शन है, जिसमें दोनों शर्टलेस हुए हैं। साई मांजरेकर को फिल्म में काफी मासूम और सीधी लड़की दिखाई गई है। फिल्म में उनके पास एक दो ही डायलॉग्स (Dabangg 3 Dialogues) हैं। सोनाक्षी सिन्हा का किरदार वहीं रहा जो पिछली फिल्मों में देखने को मिला।
#Dabangg3 Early Estimates Fri: 24-25 Cr Approx [Hindi] and 26-27 Cr Incl. All Lang.@BeingSalmanKhan it lost around 10 Cr due to Mass Protest (CAA) in entire country
— M͓̽m͓̽o͓̽s͓̽e͓̽e͓̽n͓̽ (@TheMmoseen_87) December 21, 2019
Sat & Sun Nos. are very important for the film.
फिल्म का डायरेक्शन प्रभुदेवा (Prabhu Deva) ने किया, लेकिन जिस फिल्म में सलमान खान होते हैं उसमें ज्यादातर चीजें उन्हीं के हिसाब से होती हैं। रिव्यूज में दर्शकों ने बताया कि फिल्म सलमान खान की वजह से ज्यादा असरदार नहीं बन पाई। फैंस ने कहा कि जब एक्टर हर काम खुद ही करेगा तो कोई भी काम अच्छे से नहीं कर पाएगा... हैरानी की बात ये है कि इसमें सलमान का कोई हुक स्टेप भी मजेदार नहीं है। सलमान खान (Salman Khan) की 'दबंग 3' के बजट की बात करें तो फिल्म (Dabangg 3 Budget) 100 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार हुई। ऐसे में सलमान खान की 'दबंग 3' को बॉक्स ऑफिस (Dabangg 3 Box Office Collection) पर बहुत मेहनत करनी होगी। अगले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और करीना कपूर की 'गुड न्यूज (Good Newzz)' भी रिलीज हो रही है, ऐसे में सलमान खान को बॉक्स ऑफिस पर खूब मशक्कत करनी होगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS