Dabangg 3 Box Office Collection Day 14: सलमान खान की 'दबंग 3' ने 14वें दिन भी बिखेरा जलवा, बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई

Dabangg 3 Box Office Collection Day 14: सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रही है। फिल्म के शुरुआती आंकड़ों को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि 'दबंग 3 (Dabangg 3 Box Office Collection)' ने 14वें दिन 2.5 करोड़ रुपये की कमाई की होगी। ऐसे में 'दबंग 3' का कुल कलेक्शन 148 करोड़ रुपये हो सकता है। फिल्म को फैंस का काफी सपोर्ट मिल रहा है।
#Dabangg3 lights up Christmas!
— Salman Khan Films (@SKFilmsOfficial) December 26, 2019
6th Day Collection: 15.70 Cr*
Total Collection: 119.55 Cr*
Book Tickets Now On:
BMS - https://t.co/y2vijQWyYo
Paytm - https://t.co/egzcqKlFno@BeingSalmanKhan @arbaazSkhan @sonakshisinha @saieemmanjrekar @PDdancing @KicchaSudeep @Nikhil_Dwivedi pic.twitter.com/7dYjRv3GLp
'दबंग 3' में चुलबुल पांडे (Chulbul Pandey) के इंस्पेक्टर बनने की कहानी दिखाई है। फिल्म में प्यार और विलेन दोनों हैं। सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के अलावा फिल्म में साई मांजरेकर (Saiee Manjrekar) भी है। साई को सलमान खान ने इस फिल्म से लॉन्च किया है। फिल्म में विलेन बालि सिंह का किरदार साउथ के एक्टर सुदीप (Sudeep) ने निभाया हैं। उनकी एक्टिंग काफी जबरदस्त लगी। फिल्म में सुदीप और सलमान खान का एक एक्शन है, जिसमें दोनों शर्टलेस हुए हैं। साई मांजरेकर को फिल्म में काफी मासूम और सीधी लड़की दिखाई गई है। फिल्म में उनके पास एक दो ही डायलॉग्स (Dabangg 3 Dialogues) हैं। सोनाक्षी सिन्हा का किरदार वहीं रहा जो पिछली फिल्मों में देखने को मिला।
Even a 100cr film is called a flop, Thank You so much! - #SalmanKhan talks about #Dabangg3 box-office collection during his birthday celebration with the media #HappyBirthdaySalmanKhan #SalmanKhan #SalmanDay #Salman @BeingSalmanKhan @SalmanKhan_ pic.twitter.com/gpE0UME3LJ
— PeepingMoon (@PeepingMoon) December 27, 2019
फिल्म का डायरेक्शन प्रभुदेवा (Prabhu Deva) ने किया, लेकिन जिस फिल्म में सलमान खान होते हैं उसमें ज्यादातर चीजें उन्हीं के हिसाब से होती हैं। रिव्यूज में दर्शकों ने बताया कि फिल्म सलमान खान की वजह से ज्यादा असरदार नहीं बन पाई। फैंस ने कहा कि जब एक्टर हर काम खुद ही करेगा तो कोई भी काम अच्छे से नहीं कर पाएगा... हैरानी की बात ये है कि इसमें सलमान का कोई हुक स्टेप भी मजेदार नहीं है।
#Dabangg3 collects 24.5cr...
— Lafanga (@chupbesaale) December 28, 2019
Trade: Collections Hampered..Could have collected more..#GoodNewwz: 17.56cr
Trade: Superb.. Mind-blowing.. Excellent
😂😂😂😂
Aukat Aukat ki baat hai...
सलमान खान (Salman Khan) की 'दबंग 3' के बजट की बात करें तो फिल्म (Dabangg 3 Budget) 100 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार हुई। ऐसे में सलमान खान की 'दबंग 3' को बॉक्स ऑफिस (Dabangg 3 Box Office Collection) पर बहुत मेहनत करनी होगी। अगले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और करीना कपूर की 'गुड न्यूज' (Good Newzz) भी रिलीज हो रही है, ऐसे में सलमान खान को बॉक्स ऑफिस पर खूब मशक्कत करनी होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS