Darbar Box Office Collection Day 14: 'दरबार' ने बॉक्स ऑफिस पर किया कब्जा, अभी तक इतने करोड़ की कमाई

Darbar Box Office Collection Day 14: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'दरबार' बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल कर रही है। सिनेमाघरों के साथ सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म का क्रेज बना हुआ है। फिल्म में एक बार से रजनीकांत ने अपने धमाकेदार अंदाज से सबका दिल जीत लिया है। फिल्म को 9,2020 स्क्रीन पर रिलीज हुईं है। इस फिल्म के जरिए ए आर मुरुगादॉस और रजनीकांत पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन का तूफान ला दिया है। अब तक की कमाई के मुताबिक, फिल्म ने 14वें दिन 8.31 करोड़ की कमाई की। जिसके चलते फिल्म की कमाई 115 करोड़ हो गई होगी। हालांकि अभी कमाई की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
Watched #Darbar cudn't stop Shwnita dancing to songs,Shwitan had watched yesterday n sent me below msg
— Dr.Senthilkumar.S (@DrSenthil_MDRD) January 16, 2020
தலைவா @rajinikanth you still mesmerise kids as same way I got mesmerised n #Rajinified by One n Only style king The Superstar
Don't let others use u for their political gains pic.twitter.com/ofPnXh64R1
'दरबार' फिल्म में रजनीकांत ने एक पुलिसवाले का किरदार निभाया है जिसका नाम आदित्य अरुणाचलम होता है, जो एक गुस्सैल रवैया वाला है। फिल्म में रजनीकांत अपनी बेटी का बदला लेते हुए दिखाई देते हैं। वहीं मुंबई शहर में चलने वाले ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए मिशन पर निकलते हैं। इस फिल्म में रजनीकांत के साथ बॉलीवुड के मशहूर कलाकार सुनील शेट्टी, साउथ की एक्ट्रेस नयनतारा और योगी बाबू भी अहम किरदार में दिखाई दिए हैं। फिल्म के रिलिजिंग से पहले तमिलनाडू में फिल्म के थिएटर राइट्स 60 करोड़ के आसपास बिके। वहीं, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में 14.2 करोड़ के आसपास फिल्म के राइट्स बिक। आपको बता दें कि फिल्म 200 करोड़ के बजट में बनाई गई है। फिल्म को एआर मुर्गदास ने डायरेक्ट किया है।
Portrait version Of Today's Paper Ad #Darbar 🔥
— Sivam C Kabilan (@kabilanchelliah) January 20, 2020
.
.
.@ARMurugadoss @anirudhofficial @santoshsivan @sreekar_prasad @LycaProductions @RIAZtheboss @divomovies @gaana pic.twitter.com/qfZsL0XEtW
रिलिजिंग के पहले फिल्म की टिकटों के लिए थिएटर के सामने 2 दिनों से लंबी लाइन लगी। भीड़ को देखते हुए राज्य सरकार ने 4 दिन यानी 9 जनवरी, 10 जनवरी 13 जनवरी और 14 जनवरी को स्पेशल शो की परमिशन दी। रजनीकांत के फैंस की दीवानगी भी काफी सुर्खियां बटोरती है। उनके एक ऐसे फैन हैं जो रजनीकांत की हर नई फिल्म को रिलीज के बाद उसे एक हजार गरीबों को मुफ्त में दिखाते हैं। इस अनोखी आदत के चलते इस फैन पर लाखों का कर्ज हो चुका है। इसी तरह एक दूसरे फैन हैं जो रजनीकांत की फिल्म को हिट कराने के लिए घुटनों के बल सीढ़ियां चढ़ते है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS