Darbar Box Office Collection Day 20: 'दरबार' कर रही बॉक्स ऑफिस पर राज, 20वें दिन कमाई शानदार

Darbar Box Office Collection Day 20: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'दरबार' (Darbar) बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल कर रही है। सिनेमाघरों के साथ सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म का क्रेज बना हुआ है।
फिल्म में एक बार से रजनीकांत ने अपने धमाकेदार अंदाज से सबका दिल जीत लिया है। इस फिल्म के जरिए ए आर मुरुगदास और रजनीकांत पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं।
अब तक की कमाई के मुताबिक, फिल्म ने 20वें दिन 1.30 करोड़ की कमाई की। जिसके चलते फिल्म की कमाई 119 करोड़ हो गई होगी।
#Darbar has crossed the 1.1 Million Mark in Singapore 🇸🇬 !
— Singapore Tamil Movies (@MoviesSingapore) January 27, 2020
A geniune hit & proves one thing,the #Thalaivar BRAND will never fade away in Singapore 🇸🇬
He was the one who pushed the market for Tamil movies here & is still staying strong in BOX-OFFICE with his films pic.twitter.com/qcVBSoWJio
'दरबार' फिल्म में रजनीकांत ने एक पुलिसवाले का किरदार निभाया है जिसका नाम आदित्य अरुणाचलम होता है, जो एक गुस्सैल रवैया वाला है। फिल्म में रजनीकांत अपनी बेटी का बदला लेते हुए दिखाई देते हैं।
वहीं मुंबई शहर में चलने वाले ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए मिशन पर निकलते हैं। इस फिल्म में रजनीकांत के साथ बॉलीवुड के मशहूर कलाकार सुनील शेट्टी, साउथ की एक्ट्रेस नयनतारा और योगी बाबू भी अहम किरदार में दिखाई दिए हैं।
फिल्म के रिलीज से पहले तमिलनाडू में फिल्म के थिएटर राइट्स 60 करोड़ के आसपास बिके। वहीं, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में 14.2 करोड़ के आसपास फिल्म के राइट्स बिके। आपको बता दें कि फिल्म 200 करोड़ के बजट में बनाई गई है।
It's been 3rd week since the release of #Darbar. 80 ℅ occupancy
— Revanth Raj (@Revanth_raj) January 25, 2020
Nothing less than a FDFS experience at MUKUNDA theatre !!
Thalaivars Fort!!!! #DARBARUnstoppableBlockbuster pic.twitter.com/FS8DJeqQt0
रिलीज के पहले फिल्म की टिकटों के लिए थिएटर के सामने 2 दिनों से लंबी लाइन लगी। भीड़ को देखते हुए राज्य सरकार ने 4 दिन यानी 9 जनवरी, 10 जनवरी 13 जनवरी और 14 जनवरी को स्पेशल शो की परमिशन दी। रजनीकांत के फैंस की दीवानगी भी काफी सुर्खियां बटोरती है। उनके एक ऐसे फैन हैं जो रजनीकांत की हर नई फिल्म को रिलीज के बाद उसे एक हजार गरीबों को मुफ्त में दिखाते हैं। इस अनोखी आदत के चलते इस फैन पर लाखों का कर्ज हो चुका है। इसी तरह एक दूसरे फैन हैं जो रजनीकांत की फिल्म को हिट कराने के लिए घुटनों के बल सीढ़ियां चढ़ते है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS