मिया खलीफा और दीपिका पादुकोण ने #BernieSanders संग फोटो की शेयर, कैप्शन के लिए फैंस से मांगी मदद

मिया खलीफा और दीपिका पादुकोण ने #BernieSanders संग फोटो की शेयर, कैप्शन के लिए फैंस से मांगी मदद
X
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एडल्ट इंडस्ट्री से संन्यास ले चुकीं मिया खलीफा ने 'बर्नी सैंडर्स' संग फोटो शेयर की थी। ये फोटो एडिट की गई, जो अब तेजी से वायरल हो रही है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एडल्ट इंडस्ट्री से संन्यास ले चुकीं मिया खलीफा ने 'बर्नी सैंडर्स' संग फोटो शेयर की थी। ये फोटो एडिट की गई, जो अब तेजी से वायरल हो रही है।आपको बता दें कि बर्नी सैंडर्स अमेरिकी सीनेटर और पूर्व राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रह चुके है। बर्नी सैंडर्स को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इनको लेकर मीम्स भी बनाए जा रहे है। इसकी पीछे की वजह है उनका स्टाइल स्टेटमेंट...

दरअसल, अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथग्रहण समारोह में बर्नी सैंडर्स कंफर्ट आउटफिट पहनकर पहुंचे थे। बर्नी ने अपने फेमस विंटर जैकेट और मिटन पहना हुआ था। यहां आपको बता दें कि मिटन एक तरह के दस्ताने है। शपथ समारोह में वो कुर्सी पर ठंड के वजह से सिमटे हुए बैठे थे। जब इस बारे में सैंडर्स से पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि वो वहां ध्यान देने की कोशिश कर रहा थे कि क्या चल रहा है।'


वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने उनके ऊपर मीम्स बनाने शुरु कर दिए। दीपिका पादुकोण ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वो किचन में नजर आ रही है और इसे एडिट कर वहां बर्नी सैंडर्स की फोटो को लगा दिया गया है। इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन के लिए फैंस से मदद मांगी।

वही मिया खलीफा ने भी फोटो को एडिट करते हुए बर्नी सैंडर्स को अपने साथ बैठा हुआ दिखाया और कैप्शन में लिखा- 'इन्होंने मुझे कोट ऑफर नहीं किया'... आपरको बता दें कि बर्नी सैंडर्स के लिए मिटन बेहद खास है, क्योंकि ये उनकी एक स्कूल टीचर जेन इलिस ने बनाया था। बर्नी सैंडर्स के मिटन के बाद से मार्किट में इनकी डिमांड बढ़ गई है।

Tags

Next Story