दीपिका पादुकोण ने बढ़ाया एसिड अटैक सरवाइवर का हौंसला, 'छपाक' के प्रोमो वीडियो में बोलीं- 'अब लड़ना है'

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपनी अपकमिंग फिल्म 'छपाक' (chhapaak) के प्रोमोशन में काफी बिजी है। फिल्म के ट्रेलर के बाद अब फिल्म से एक छोटा सा प्रोमो वीडियो जारी किया गया है...
इस प्रोमो वीडिया का टाइटल है 'अब लड़ना है' (Ab Ladna Hai)... इस प्रोमो में एसिड अटैक सरवाइवर नजर आ रही है.. जिनकी हिम्मत दीपिका पादुकोण बढ़ाती हुई नजर आ रही है। इस प्रोमो को लोग काफी पसंद कर रहे है। कुछ ही मिनटों में प्रोमो वीडियो 'अब लड़ना है' (#AbLadnaHai) ने ट्रेंड करना शुरू दिया।
आपको बता दें कि हाल ही में फिल्म से दीपिका की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस फोटो में दीपिका पादुकोण स्कूल ड्रेस में नजर आ रही हैं। दीपिका ने ब्लू कलर की स्कूल की यूनिफॉर्म पहनीं हुई है।
वहीं उनके साथ विक्रांत (vikrant massey) भी स्कूल ड्रेस में नजर आ रहे है। वहीं रिलिजिंग से पहले फिल्म कानूनी पछड़ों में पड़ती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि राकेश भारती नाम के राइटर ने फिल्म 'छपाक' को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट में केस दर्ज करवाया है।
राकेश भारती का आरोप है कि फिल्म छपाक की कहानी उन्होंने लिखी थीं, इसलिए राइटर के तौर पर उन्हें क्रेडिट दिया जाए। इस मामले पर कल यानी 27 दिसंबर को मुंबई हाई कोर्ट में सुनवाई होगी।
View this post on InstagramA post shared by Bollywood (@bollywoodobsession_) on
फिल्म 'छपाक' एसिड अटैक सरवाइवर की बायोपिक है। लक्ष्मी पर एसिड अटैक सिर्फ इसलिए हुआ क्योंकि उन्होंने उस शख्स के साथ शादी करने के लिए मना कर दिया था। जिससे गुस्साए उस शख्स ने लक्ष्मी पर तेजाब फेंक दिया।
इस हमले के बाद भी लक्ष्मी ने हार नहीं मानी और पूरे साहस के साथ जंग लड़ी। फिल्म 'छपाक' 10 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को लेकर माना जा रहा है कि ये 2020 की सुपरहिट फिल्मों में से एक होगी।
वहीं 2018 में शादी के बाद दीपिका पादुकोण का ये पहला प्रोजेक्ट है। इस फिल्म में उनके साथ विक्रांत मैसी भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS