दीपिका पादुकोण की 'छपाक' से उत्तराखंड सरकार हुईं प्रभावित, एसिड अटैक पीड़िताओं को पेंशन देने का किया ऐलान

दीपिका पादुकोण की छपाक से उत्तराखंड सरकार हुईं प्रभावित, एसिड अटैक पीड़िताओं को पेंशन देने का किया ऐलान
X
  • फिल्म 'छपाक' से प्रभावित होकर उत्तराखंड सरकार की महिला एंव बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने एसिड अटैक पीड़िताओं को लेकर बड़ा ऐलान किया है जिसमें एसिड अटैक पीड़िताओं को आर्थिक मदद के लिए पेंशन योजना शुरू करने की बात कही हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के जेएनयू जाने पर विवाद जमकर हो रहा है। लोग दीपिका पादुकोण का जमकर विरोध कर रहे हैं और उनकी फिल्म 'छपाक' का बॉयकॉट कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो दीपिका पादुकोण का सर्मथन कर रहे है और लोगों से फिल्म देखकर आने की अपील कर रहे है।

आपको बता दें कि फिल्म 'छपाक' एसिड अटैक सरवाईवर लक्ष्मी अग्रवाल की असल जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म के जरिए एक संदेश दिया गया हैं कि एसिड अटैक पीड़िताओं को अलग ना समझकर उनका साथ देना चाहिए। इस फिल्म से प्रभावित होकर उत्तराखंड सरकार ने एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए पेंशन योजना शुरू करने की घोषणा की है।


राज्य महिला और बाल कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने योजना की घोषणा की। रेखा आर्य कहा कि वो जल्द ही एसिड अटैक की पीड़िताओं के लिए पेंशन योजना शुरू करेंगी.... उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में करीब 10 से 11 एसिड अटैक की पीड़िताएं मौजूद हैं, जिनको आर्थिक रूप से सुरक्षित बनाने के लिए राज्य सरकार ने ये फैसला लिया है...

वो जल्द ही सरकार पीड़िताओं को 5000 से 6000 रुपए महीना देने का प्रस्ताव कैबिनेट में लाएंगी... इस दौरान उन्होंने छपाक फिल्म (Chhapaak) को लेकर हो रहे विरोध कहा कि अगर ये फिल्म सच्चाई पर आधारित है और एसिड अटैक पीड़िता को इसमें कोई आपत्ति नहीं है तो इस फिल्म को बनाने और देखने में कोई मुद्दा नहीं है।


आपको बता दें कि 'छपाक' (Chhapaak) को 'राजस्थान', 'मध्य प्रदेश', 'छत्तीसगढ़' और पुडुचेरी में टैक्स फ्री कर दिया है। इस फिल्म का डायरेक्शन मेघना गुल्जार (Meghna Gulzar) ने किया। फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ विक्रांत मैसी लीड रोल में हैं।

वैसे 'छपाक' के साथ अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खाना की फिल्म 'तानाजी द अनसंग वॉरियर' भी रिलीज हुई थी। 'तानाजी' के 2 दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Chhapaak Box Office Collection) की बात करें तो फिल्म ने 2 दिन में 11 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। पहले दिन 6 करोड़ और दूसरे दिन 5 करोड़ का कलेक्शन किया।

Tags

Next Story