नए विज्ञापन को लेकर विवादों में आई दीपिका पादुकोण, लगा चोरी करने का आरोप

नए विज्ञापन को लेकर विवादों में आई दीपिका पादुकोण, लगा चोरी करने का आरोप
X
Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण अपने नए विज्ञापन को लेकर फिर से विवादों में आ गई है। इस बार चोरी करने का मामला बताया जा रहा है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने नए ऐड को लेकर विवादों में है। आरोप है कि उनका ये ऐड चोरी किया गया है। इस ऐड में दीपिका पादुकोण एक ब्रांडेड जींस को प्रमोट करती नजर आ रही है। हाल ही में इस ऐड को दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस नए विज्ञापन पर अब चोरी का आरोप लगा है। ये आरोप लगाने वाली हॉलीवुड फिल्म 'येह बैलेट' की डायरेक्टर सोनी तारपोरेवाला है।

डायरेक्टर सोनी तारपोरेवाला ने दीपिका पादुकोण के नए ऐड पर कॉन्सेप्ट चोरी करने का आरोप लगाया है। सोनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्हें विज्ञापन के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की। सोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर उस सेट की फोटोज शेयर की, जिससे दीपिका के ऐड का सेट मिलता-जुलता है। इन फोटोज को शेयर कर डायरेक्टर सोनी ने लिखा- 'कुछ दिन पहले मुझे ये ऐड दिखाया गया... विज्ञापन देखने के बाद मैं ये देखकर शॉक्ड हो गई'

सोनी ने अपनो पोस्ट में आगे लिखा- 'विज्ञापन में येह बैलेट के डांस स्टूडियो के सेट का इस्तेमाल किया गया है... इसका कॉन्सेप्चुअलाइजेशन और क्रिएशन दोनों शैलजा शर्मा ने किया था और शूट खत्म होने के बाद इसे तोड़ दिया गया था.. लेकिन इस इस ऐड में हमारा सेट कॉपी किया गया है.. ये एक चोरी है.. हमारी शानदार डिजाइनर के साथ धोखा है.. उसे ये देखकर कैसा लग रहा होगा कि उसका सेट इस्तेमाल किया गया है.. भारत में चल रहे कॉपीकैट के कल्चर को अब बंद हो कर देना चाहिए.. तब आपको पता चलेगा कि विदेशी प्रोडक्शन कंपनी और डायरेक्टर आपसे बेहतर जानते है।'

Tags

Next Story