समाज का आईना दिखाने 'छपाक' की मालती बन दीपिका पादुकोण पहुंची मार्किट, लोगों का रवैया देख एक्ट्रेस हैरान

समाज का आईना दिखाने छपाक की मालती बन दीपिका पादुकोण पहुंची मार्किट, लोगों का रवैया देख एक्ट्रेस हैरान
X
मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' का प्रमोशन में दीपिका पादुकोण दिन-रात जुटीं हुई है। इस कड़ी में मालती बन दीपिका पादुकोण गई मुंबई के बाजार, लोगों के रवैये को देखकर हुईं हैरान

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी आने वाली फिल्म 'छपाक' के प्रोमोशन में जुटी हुई है। इस कड़ी में दीपिका पादुकोण ने एक अलग वीडियो शेयर किया, जो समाज के असलियत को सामने लेकर आया। सोशल मीडिया पर यूजर्स दीपिका की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वीडियो जरिए दीपिका ये पता लगाती है कि जब भी वो कही जाती हैं तो लोग उन्हें बहुत प्यार देते हैं, लेकिन वही लोग किसी एसिड अटैक पीड़िता के साथ कैसा व्यवहार करते है?... ये पता लगाने के लिए वो एसिड अटैक पीड़िता बनकर लोगों के बीच जाती है।

मार्किट में पहले से ही कैमरे फिट कर दिए जाते है, ताकि ये सब रिकॉर्ड हो सके। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दीपिका जब एसिड अटैक सरवाइवर्स के साथ मार्किट में जाती हैं तो लोग उन्हें बुरे तरीके से घूरते लगते हैं। मोबाइल शॉप से लेकर कपड़ों की दुकान तक... हर कही लोगों का एक ही रवैया... सिर्फ घूरना...। वीडियो में कुछ ऐसे लोग भी नजर आए जो उनको बुरी नजर से देखने की बजाय उनकी मदद कर रहे थे। वीडियो के आखिर में दीपिका कहती हैं कि आज पुरा दिन बिता कर ये जाना के कुछ नजर के सामने होता है पर दिखता नहीं है, नजरिया बदलना जरूरी है'

दीपिका पादुकोण के इस वीडियो को कुछ ही मिनटों में लाखों व्यूज मिल चुके है। लोग कमेंट के जरिए अपने प्रतिक्रिया भी दे रहे है। आपको बता दें कि 'छपाक' में दीपिका पादुकोण के साथ विक्रांत मेसी लीड रोल में हैं। ये फिल्म ऐसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है। लक्ष्मी अग्रवाल एसिड अटैक को रोकने के लिए अभियान चला रही हैं। मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का मुकाबला अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान की फिल्म 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' से होगा।

Tags

Next Story