दीपिका पादुकोण समेत इन 4 एक्ट्रेसिस ने अपने किरदार में जान डालने के लिए खूबसूरती से किया समझौता, देख सब रह गए हैरान

दीपिका पादुकोण समेत इन 4 एक्ट्रेसिस ने अपने किरदार में जान डालने के लिए खूबसूरती से किया समझौता, देख सब रह गए हैरान
X
फिल्म 'छपाक' में दीपिका पादुकोण ने अपने किरदार में जान डालने के लिए खूबसूरत को पीछे छोड़ अपने काम को आगे रखा और ऐसा मेकअप लिया, जिससे दर्शक उनके किरदार से जुड़ सके। ऐसे ही दीपिका समेत इन 4 एक्ट्रेसिस ने काम के लिए खूबसूरती को दरकिनार किया। जिसे देख लोग हैरान रह गए।

बॉलीवुड एक्ट्रेस की जब भी बात आती है तो खूबसूरती की चर्चा होती ही होती है... कहा जाता है कि पर्दे पर आने के लिए एक्ट्रेस को खूबसूरत दिखना ही पड़ता है। लेकिन ये सब अब पुरानी बातें हो गई है। कई एक्ट्रेस ऐसी है जिन्होंने इन बातों को मजह हवाबाजी साबित कर दिखाया है। खूबसूरती से ज्यादा एक्टिंग को मायने देते हुए इन एक्ट्रेस ने अपने नाम का लोहा मनवाया है और लाखों लोगों के दिलों पर राज किया है। आईये जानते है उन एक्ट्रेसिस के बारे में जिन्होंने अपने किरदार को मजबूत बनाने के लिए अपने खूबसूरती को पीछे छोड़ काम पर ज्यादा फोकस किया।


जीनत अमान- फिल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम' आज भी करोड़ों लोगों की फेवरेट मूवी की लिस्ट में शुमार है। इस फिल्म में जीनत अमान ने रूपा का किरदार निभाया था, जो एक गांव की लड़की है और एक हादसे में उनका चेहरा बुरी तरह जल जाता है। जीनत अमान ने अपने किरादर में जान डालने के लिए अपनी खूबसूरती को दरकिनार कर एक ऐसा रूप लिया, जो उनके किरदार से बिल्कुल मैच खाता था। फिल्म में उनके किरदार ने फैंस का दिल जीत लिया।


दिव्यंका त्रिपाठी- टीवी स्टार दिव्यंका त्रिपाठी के लाखों फैंस है। उनकी एक्टिंग के लोग दिवाने है। स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले शो 'ये हैं मोहब्बतें' में दिव्यंका ने शन्नो का किरदार निभाया था। शन्नो का चेहरा जला हुआ था। अपने शन्नो के इस किरदार को परफेक्ट तरीके से अपनाने के लिए उन्होंने ऐसा मेकअप लिया। अपने एक्टिंग से दिव्यांका ने जमकर वाहवाही लूटी।


प्रियंका सिंह- हाल ही में पहले रिलीज हुई शॉर्टच फिल्म 'एसिड' भी लोग काफी पसंद कर रहे है। इस शॉर्ट फिल्म में एक्ट्रेस प्रियंका सिंह ने एसिड अटैक सर्वाइवर का किरदार निभाया। फिल्म में अपने किरदार को मजबूत करने के लिए प्रियंका ने भी अपनी खूबसूरती को छोड़ एक ऐसा मेकअप करवाया, जो लोगों को उनके किरदार से जोड़े रखे। आपको ये लग रहा होगा कि इस शॉर्ट फिल्म की कहानी 'छपाक' की कहानी की तरह होगी, लेकिन ये कहानी छपाक से एकदम अलग है।


दीपिका पादुकोण- दीपिका पादुकोण फिल्म 'छपाक' में एसिड अटैक सर्वाइवर मालती का किरदार निभा रही है। ये फिल्म लक्ष्मी अग्रवाल की असली जिंदगी पर आधारित है। दीपिका ने भी अपने खूबसूरत को ज्यादा मायने ना देते हुए अपने काम पर फोकस किया और एक मेकअप लिया, जो उनके किरदार से लोगों को सीधा जोड़ेगा।

Tags

Next Story