ड्रग्स लिस्ट में सोनम कपूर से लेकर जैकलीन फर्नांडीज का नाम शामिल, दीया मिर्जा भी निशाने पर

सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस की एनसीबी जांच कर रही है। इस केस में हर दिन कोई न कोई खुलासे हो रहे है। रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के दौरान के कई बड़े बॉलीवुड सेलेब्स के नामों का खुलासा हुआ। बताया जा रहा है कि 25 बॉलीवुड सेलेब्स की लिस्ट है, जो ड्रग्स लेते है या खरीद-फरोख्त करते है। एनसीबी को रिया और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती के व्हाट्सएप चैट से सबसे पहले सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और रणवीर सिंह की फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा से नाम सामने आया था।
एनसीबी को सुशांत के हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा और घर में काम करने वाले दीपेश सावंत ने भी कई अहम खुलासे किए। इसके अलावा, सुशांत की टैलेंट मैनेजर रही जया साहा की व्हाट्सएप चैट ने केस को पलट कर रख दिया। जया साहा के साथ काम करने वाली करिश्मा प्रकाश का नाम सामने आया। करिश्मा प्रकाश दीपिका पादुकोण की मैनेजर है। उनकी चैट्स से खुलासा हुआ कि दीपिका पादुकोण उनसे ड्रग्स की डिमांड कर रही है। दीपिका पादुकोण ने नाम सामने आने के बाद मामले ने एक नई दिशा पकड़ ली है।
वहीं सूत्रों की मानें तो, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के अलावा जया साहा की चैट से श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor), सोनम कपूर (Sonam Kapoor), जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez), दीया मिर्जा (Dia Mirza), नम्रता शिरोडकर और फिल्म 'उड़ता पंजाब' के प्रोड्यूसर मधु मांटेना का नाम सामने आया है। नाम सामने आने के बाद अब एनसीबी इन सभी को समन भेजने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि एनसीबी कभी भी इन्हें पूछताछ के लिए तलब कर सकती है। वहीं दूसरी और एनसीबी अन्य बॉलीवुड सितारों के नामों की छानबीन कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS