दिल्ली मेट्रो में सफर करती दिखीं दीपिका पादुकोण, सिंपल लुक में नहीं पहचान पाए लोग

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनका हर एक पोस्ट और वीडियोज शेयर के साथ ही सोशल मीडिया पर छा जाता है। दीपिका पादुकोण का एक नया पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में दीपिका ने 11 साल पुरानी फोटो शेयर की है। ये फोटो उस वक्त की है, जब दीपिका पादुकोण ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'लव आज कल' की शूटिंग कर रही थी। फोटो में दीपिका के साथ 'लव आज कल' के डायरेक्टर इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) भी नजर आ रहे हैं।
फोटो में आप साफ देख सकते है कि दीपिका और इम्तियाज दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में सफर कर रहे हैं। इस फोटो में दीपिका, इम्तियाज एक-दूसरे की तरफ देखकर पोज देते दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए दीपिका पादुकोण ने कैप्शन में लिखा- 'आंखें सबकुछ कह देती हैं।' दीपिका पादुकोण की इस फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे है। इस फोटो पर बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी कमेंट किया। आलिया भट्ट ने लिखा- 'बेस्ट पीपल' आलिया के इस कमेंट पर दीपिका ने रिल्पाई करते हुए लिखा- 'XoXo'
View this post on InstagramThe eyes say it all...❤️ #Meera #11YearsOfLoveAajKal @imtiazaliofficial @maddockfilms @erosnow
A post shared by Meera (@deepikapadukone) on
इससे पहले दीपिका (Deepika Padukone) की एक थ्रोबैक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। दीपिका पादुकोण ने अपने स्कूल के दिनों की फोटो शेयर की थी। इस फोटो को वो अपने स्कूल के किसी ट्रिप पर जाते हुए दिखाई दे रही है। इस फोटो को शेयर करते हुए दीपिक पादुकोण ने कैप्शन में लिखा- 'वो कहते हैं कि आगे देखो, लेकिन कभी-कभी अपने आप को इस बारे में याद दिलाएं कि आप कहां से आए हैं और आप कहां हैं, जिसे पाने के लिए सब कुछ पीछे छोड़ आए है...।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS