दिल्ली सीएम केजरीवाल ने अपनाया साउथ एक्टर महेश बाबू का स्टाइल, उनकी फिल्म से कॉपी किया ये प्लान

फिल्मों में दिखाई गए सीन असल जिंदगी पर कितना असर छोड़ते है, इसका उदाहरण आपने कई बार देखा होगा। इसका असर न सिर्फ आम जिंदगियों पर पड़ता है बल्कि राजनीतिक दुनिया में भी इसकी छाप आप साफ देख सकते हो। कुछ ऐसा ही देखने का मिला है दिल्ली सरकार के कार्यशैली में, जहां एक फिल्म के सीन से प्रभावित होकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने काम में बदलाव लाए है और इसके तहक सरकारी अधिकारियों को भी दिशा-निर्देश दिए है।
आपने साउथ की फिल्म 'डैशिंग सीएम भारत' (Dashing CM Bharath) देखी होगी। इस फिल्म में साउथ एक्टर महेश बाबू (Mahesh Babu) ने शानदार एक्टिंग की थी। महेश बाबू फिल्म में मुख्यमंत्री का किरदार निभाते हुए नजर आए थे। बतौर मुख्यमंत्री उन्होंने जनता के लिए कई काम किए। इसके लिए उन्होंने सबसे पहले भ्रष्टाचार को खत्म करने का प्लान बनाया। शिक्षा के क्षेत्र में हो भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ने के लिए उन्होंने अधिकारियों की बैठक बुलाई और पढ़ाई के नाम पर वसूल रहे मोटी फीस वाले सभी स्कूलों पर शिकंजा कसने का प्लान बनाया।
#HBDMaheshBabu, hats off to him for conveying such important messages through his films, only Education can take India forward in 21st Century.
— AAP (@AamAadmiParty) August 9, 2020
Delhi Govt led by @ArvindKejriwal ji has been working along the same philosophy pic.twitter.com/TZ4tUVC4MY
ये प्लान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) को काफी पसंद आया है। आलम ये है कि दिल्ली सीएम केजरीवाल ने फिल्म में महेश बाबू की तरह अपने अधिकारियों को भी दिशा-निर्देश दे दिए है। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। आपको बता दें कि 'डैशिंग सीएम भारत' साल 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। आज भी लोग इस फिल्म को काफी प्यार दे रहे है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS