Dharmendra Birthday: अरबों रुपए की संपत्ति के मालिक हैं धर्मेंद्र, जानकर आंखें रह जाएंगी खुली

Dharmendra Birthday: अरबों रुपए की संपत्ति के मालिक हैं धर्मेंद्र, जानकर आंखें रह जाएंगी खुली
X
धर्मेंद्र 7 दिसंबर को 84 साल के हो जाएंगे। धर्मंद्र का फिल्म सफर काफी शानदार रहा है। बात अगर उनकी प्रॉपर्टी की करें तो वो अमीरों की टॉप लिस्ट में शुमार है। उनके पास अरबों में संपत्ति है, जिसे जानकर यकीनन आप की आंखें खुली की खुली रह जाएगीं।

बॉलीवुड के रॉकस्टार धर्मेंद्र 8 दिसंबर को 84वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे। उनका जन्म लुधियाना के नुसराली गांव में हुआ है। उनके पिता किशन सिंह सरकारी मैथ्स टीचर थे। जिस स्कूल में उनके पिता पढ़ाते थे, उसी स्कूल में धर्मेंद्र ने पढ़ाई की थी। हालांकि धर्मेंद्र का पढ़ाई से कोई लगाव नहीं था। यहीं कारण है कि वो सिर्फ बारहवीं पास है। पढ़ाई में बेशक वो दूसरे एक्टर्स से पीछे हो लेकर कमाई के मामले में वो सबसे आगे है। जब आप धमेंद्र की संपत्ति के बारे में जानेंगे तो यकीनन हैरान रह जाएंगे। वो अरबों रुपए के मालिक है। उनके पास 499 अरब से ज्यादा की प्रॉपर्टी है। इसकी जानकारी खुद अंग्रेजी वेबसाइट ने दी है।


धर्मेंद्र का करियर काफी शानदार रहा है। हालांकि उन्होंने कभी एक्टिंग क्लासिस ज्वॉइन नहीं की और ना ही कभी अभिनय की तरफ रुचि दिखाई, लेकिन उन्होंने अपने करियर के दौरान बड़े से बड़े सितारों को पीछे छोड़ दिया। बताया जाता है कि जब 1954 में उनकी प्रकाश कौर से शादी हुई थी, तब वो कोई अपना छोटा सा बिजनेस करते थे और घर पर आकार प्रकाश कौर को लोगों की नकल करके दिखाते थे।


प्रकाश कौर ने उनके अंदर छिपे अभिनय को बाहर निकाला और फिल्मों में करियर बनाने की सलाह दी। काफी कोशिशों के बाद 1960 में उन्हें एक फिल्म ऑफर हुई, जो उस वक्त सुपर-डुपरहिट साबित हुई। इस फिल्म को नाम था 'दिल भी तेरा हम भी तेरे'... इस फिल्म के बाद मानो उनके करियर को एक दिशा मिल गई हो। फिल्म के बाद उनके पास बड़े बड़े डायरेक्टर्स के ऑफर्स आने लगे और धर्मेंद्र सफलता की राहों में आगे बढ़ते गए।


इन सफलता की राहों में वो एक दिन हेमा मालिनी से टकराए। हालांकि हेमा मालिनी उनसे 13 साल छोटी थी, लेकिन वो पहली नजर में उनके दिवाने हो गए थे। काम के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आने लगे और अफेयर शुरू हो गया। धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे, इसलिए इस रिश्ते के लिए हेमा का परिवार वाले खिलाफ थे।

वहीं धर्मेंद्र हेमा मालिनी के साथ शादी करना चाहते थे लेकिन अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को भी तलाक नहीं देना चाहते थे। हिंदू धर्म में ऐसा करना धर्म के लिहाज से और कानून की नजर से गलत है। इसलिए उन्होंने हेमा मालिनी से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म कबूल किया और अपना नाम शादी करने के लिए दिलावर खान रख लिया। हेमा मालिनी से शादी करने के बावजूद भी धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश के तरफ अपने सारे फर्ज पूरे किए।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story