BMC के खिलाफ सितारों की बुलंद आवाज, बोले- 'कंगना पर नहीं, मुंबई की जमीन और जमीर पर हुआ ये वार'

BMC के खिलाफ सितारों की बुलंद आवाज, बोले- कंगना पर नहीं, मुंबई की जमीन और जमीर पर हुआ ये वार
X
कंगना रनौत के ऑफिस पर की गई बीएमसी की कार्रवाई खिलाफ सितारों का गुस्सा फूटा। बोले- 'कंगना पर नहीं, मुंबई की जमीन और जमीर पर हुआ ये वार'

कंगना रनौत के ऑफिस में तोड़फोड़ करने के बाद अब बीएमसी कंगना के खार स्थित घर पर भी कार्रवाई करने की तैयारी में है। बीएमसी का कहना है कि फ्लेट में भी कई बदलाव किए गए हैं। बीएमसी का यूं कंगना रनौत के खिलाफ की गई कार्रवाई किसी को पच नहीं रही है। सभी इसे उद्धव ठाकरे के इशारों पर की गई कार्रवाई बता रहे है। बीएमसी की इस कार्रवाई पर दूसरे कई सितारों ने सवाल उठाए। कंगना के समर्थन में कई सितारों ने ट्वीट किए। इसमें दिया मिर्जा और अनुपम खेर जैसे सितारें शामिल है।

दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने कंगना रनौत के ऑफिस में तोड़फोड़ करने पर बीएमसी की जमकर आलोचना की। दीया मिर्जा ने ट्विट किया और लिखा- 'कंगना का मुंबई की तुलना पीओके से करना स्वीकार्य नहीं है, लेकिन इस बात में भी कोई शक नहीं है कि जिस तरह बीएमसी ने अचानक उनके ऑफिस में तोड़फोड़ की वह गलत है। वह पूरी तरह से सवालिया है। अब क्यों? इस तरह क्यों? जब यहां अनियमिततताएं हो रही थीं तब आप क्या कर रहे थे?'। इससे पहले दीया मिर्जा संजय राउत के अशब्द को लेकर भी विरोध जता चुकीं है।

वहीं बीएमसी के खिलाफ बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने भी ट्वीट किया। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के समर्थन में अनुपम खेर में लिखा- 'गलत गलत गलत है, इसको बुलडोजर नहीं बुलीडोजर कहते है। किसी का घरोंदा इस बेरहमी से तोड़ना बिल्कुल गलत है। इसका सबसे बड़ा असर या प्रहार कंगना रनौत के घर पर नहीं बल्कि मुंबई की जमीन और जमीर पर हुआ है। अफसोस अफसोस अफसोस है।' अनुपम खेर का ये ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। अनुपम के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।

Tags

Next Story