Dia Mirza Birthday: सिंपल हो या फिर बोल्ड... हर लुक में कहर ढाती है दीया मिर्जा

Dia Mirza Birthday: सिंपल हो या फिर बोल्ड... हर लुक में कहर ढाती है दीया मिर्जा
X
दीया मिर्जा अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने ग्लैमरस लुक को लेकर भी सुर्खियों में रहती है। दीया मिर्जा पर हर तरह का लुक सूट करता है। आइये आपको दिखाते है उनके लेटेस्ट लुक्स...

दीया मिर्जा स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में गिनीं जाती है। दीया मिर्जा ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता। उन्होंने बॉलीवुड में कई शानदार फिल्मं की। जिनमें 'रहना है तेरे दिल में', 'तुमसा नहीं देखा', 'लगे रहो मुन्ना भाई', 'परिणीता', 'दम', 'नाम गुम जाएगा' समेत कई फिल्मों शामिल है। दीया मिर्चा आखिरी बार फिल्म 'थप्पड़' में नजर आई। दीया मिर्जा अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने ग्लैमरस लुक को लेकर भी सुर्खियों में रहती है। दीया मिर्जा पर हर तरह का लुक सूट करता है। आइये आपको दिखाते है उनके लेटेस्ट लुक्स

मल्टी शेड्स के गाउन में दीया मिर्जा का लुक

सिंपल कुर्ती में प्यारा सा लुक

येलो साड़ी में लग रही बेहद खूबसूरत

बैकलेस गाउन में लग रही बोल्ड

ये अदाएं न चुरा ले आपका दिल

Tags

Next Story