तलाकशुदा बिजनेसमैन से दूसरी शादी करने जा रही दीया मिर्जा, जानिए पहली शादी क्यों गई थीं टूट

तलाकशुदा बिजनेसमैन से दूसरी शादी करने जा रही दीया मिर्जा, जानिए पहली शादी क्यों गई थीं टूट
X
Dia Mirza Will Tie The Knot With Businessman Vaibhav Rekhi On February 15:दीया बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ 15 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने वाली है। शादी में दोनों के परिवार के सदस्य और खास दोस्त ही शामिल होंगे।

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा 15 फरवरी को शादी करने जा रही है। बिजनेसमैन वैभव रेखी उनके दूल्हे बनेंगे। स्पॉटब्वॉय की खबर के मुताबिक, दीया बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ 15 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने वाली है। शादी में दोनों के परिवार के सदस्य और खास दोस्त ही शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि वैभव रेखी और दीया लॉकडाउन के दौरान करीब आए थे। वैभव रेखी तलाकशुदा है, उनकी पहली पत्नी जानी-मानी योगा इंस्ट्रक्टर सुनैना रेखी थी। दोनों की एक बेटी भी है।

वही दीया मिर्जा की बात करें तो, दीया मिर्जा की भी ये दूसरी शादी है। 18 अक्टूबर 2014 को दीया मिर्जा ने बिजनेसमैन साहिल संघा से शादी की थी। साहिल उनके बिजनेस पार्टनर भी रह चुके है। ये शादी दिल्ली के छतरपुर में आर्य समाज के रीति-रिवाजों से हुई थी। लेकिन ये शादी कुछ ही सालों चली और साल 2019 में दोनों अलग हो गए। अगस्त 2019 में दीया मिर्जा ने अपने पति से अलग होने की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी।

दीया मिर्जा और साहिल ने सोशल मीडिया पर कॉमन पोस्ट में लिखा था- 'वो और साहिल अलग होने के बाद भी दोस्त रहेंगे और सुख-दुख में एक-दूसरे का साथ देंगे.. हमारा सफर हमें अलग-अलग दिशाओं में लेकर जाएगा लेकिन हमने जो रिश्ता शेयर किया है उसके लिए हम हमेशा एक-दूसरे के आभारी रहेंगे... हम हमारे परिवार-दोस्तों को उनके प्यार और साथ में मीडिया को उनके सपोर्ट के लिए थैंक यू कहना चाहेंगे और सब से रिक्वेस्ट करते हैं कि हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखें।'

अगर दीया मिर्जा के करियर की बात करें तो 16 साल की उम्र में दीया मिर्जा ने काम करना शुरू कर दिया था। वे एक मल्टीमीडिया कंपनी में मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के पद पर काम करती थीं। कॉलेज के दिनों से ही दीया को कई बड़ी कंपनियों के लिए मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे। मिस एशिया पैसिफिक का खिताब जीतने के बाद बॉलीवुड में उनके लिए दरवाजे खुल गए। दीया की कई शानदार फिल्में की, जिसमें 'रहना है तेरे दिल में', 'तहजीब', 'कोई मेरे दिल में है', 'लगे रहो मुन्ना भाई' और 'थप्पड़' है।

Tags

Next Story