दीया मिर्जा की शादी को लेकर बोली उनकी पति वैभव रेखी की Ex Wife, कह डाली ये बात

दीया मिर्जा की शादी को लेकर बोली उनकी पति वैभव रेखी की Ex Wife, कह डाली ये बात
X
Dia Mirza Wedding: दीया मिर्जा ने 15 फरवरी को बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ शादी की। इस शादी को लेकर वैभव रेखी की पहली पत्नी का अब रिएक्शन सामने आया है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने 15 फरवरी को बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ शादी की। दोनों की शादी की फोटोज और वीडियोड अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। ये शादी दिया मिर्जा के घर पर ही रचाई गई है। शादी में सिर्फ फैमिली मेंबर्स और कुछ खास रिश्तेगार ही शामिल हुए थे। आपको बता दें कि ये दीया मिर्जा और वैभव रेखी की दूसरी शादी है। दोनों ही तलाकशुदा है।

इस शादी को लेकर वैभव रेखी की पहली पत्नी का अब रिएक्शन सामने आया है। वैभव की एक्स वाइफ सुनैना रेखी ने दोनों को शादी की शुभकामनाएं दी है। सुनैना रेखी एक फिटनेस ट्रेनर है। सुनैना रेखी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर करते हुए शादी को लेकर अपनी बातें कही। सुनैना ने लिखा- 'हां, मेरे एक्स-हस्बैंड ने दीया से शादी की है.. मुझे सोशल मीडिया पर कई लोगों के मेसेज आ रहे है कि क्या मैं और समायरा ठीक है ?...'

सुनैना ने अपने पोस्ट में कहा- 'सबसे पहले तो मैं आप सबका शुक्रिया अदा करना चाहूंगी कि आप लोगों ने मुझे अपना समझा और चिंता दिखाई... हम बिल्कुल ठीक है.. न सिर्फ ठीक है बल्कि मेरी बेटी बहुत एक्साइटेड है.. मैंने कुछ वीडियोज देखें जिनमें वो फूल फेंक रही थी। हमारी मुंबई में कोई फैमिली नहीं है, ये अच्छी बात है कि अब मुंबई में उसकी फैमिली बढ़ गई है... परिवार में और लोगों का आना हमेशा अच्छा होता है।

सुनैना ने कहा कि समायरा ने मेरे और वैभव के बीच वो प्यार कभी नहीं देखा जो एक पति-पत्नी के बीच होना चाहिए... मैं खुश हूं कि समायरा अब वो प्यार देख सकेगी... वो देख सकेगी कि एक शादी में प्यार की कितनी अहमियत होती है। वहीं, दिया मिर्जा ने अपनी शादी की कुछ फोटोज शेयर करते हुए लिखा- 'प्यार एक घर की तरह होता है... मैं जिंदगी के इस दौर के लिए बेहद खुश और एक्साइटेड हूं।'

Tags

Next Story