शाहरुख खान और मनीषा कोइराला की फिल्म 'दिल से' ने पूरे किए 23 साल, फैंस ने कुछ इस तरह किया सेलिब्रेट

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) की फिल्म 'दिल से' (Dil Se) ने 23 साल पूरे कर लिए हैं। इस फिल्म की शाहरुख के फैंस के दिलों में एक अलग ही जगह है। इस फिल्म में शाहरुख खान ने एक जर्नलिस्ट का किरदार निभाया था, वहीं मनीषा कोइराला ने उनकी प्रेमिका की भूमिका अदा की थी। इस फिल्म ने प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की बॉलीवुड में शुरुआत भी की और यह एक्ट्रेस के लिए स्पेशल बनी हुई है। आज फिल्म ने अपने 23 साल पूरे कर लिए हैं। शाहरुख और मनीषा के फैंस ने इसे सोशल मीडिया पर सेलिब्रेट किया है। इसके साथ ही प्रीति ज़िंटा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म को लेकर के लगातार कई ट्वीट किये हैं।
DIL SE was the first Indian Film 2 enter into Top 10 in UK Box Office charts. It won 2 National Film Awards and 7 Filmfare Awards. ❤️
— Akshay (@Akshay2453) August 20, 2021
23 YEARS OF CLASSIC DIL SE@iamsrk pic.twitter.com/4Z8WJukvXk
dil se cinematography is just something else, pure art!!
— 🍁 (@Shahappiness) August 20, 2021
23 YEARS OF CLASSIC DIL SE pic.twitter.com/wVU8Ncwu9e
सोशल मीडिया पर कई सारे फैंस ने बताया कि ये फिल्म उनके लिए कितनी खास है और फिल्म में शाहरुख और मनीषा की विशेषता वाले कई पलों को शेयर किया। कई लोगों ने मणिरत्नम (Maniratnam) के निर्देशन और 'दिल से' के लिए एआर रहमान (AR Rehman) के संगीत की भी खूब तारीफ की है। कुछ फैंस ने इस फिल्म के 'छैय्या छैय्या' (Chaiya Chaiya) गाने में शाहरुख और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का चलती ट्रेन में डांस को भी याद किया। एक फैन ने लिखा, "Dil Se यूके बॉक्स ऑफिस चार्ट में टॉप 10 में प्रवेश करने वाली पहली भारतीय फिल्म थी। इसने 2 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और 7 फिल्मफेयर पुरस्कार जीते। क्लासिक 'दिल से' के 23 साल।" वहीं एक दूसरे फैन लिखा, "Dil Se सिनेमैटोग्राफी कुछ और है, शुद्ध कला !! क्लासिक 'दिल से' के 23 साल।
If you are in the habit of chasing rainbows be ready to get drenched in the rain cuz a life without rain is like the sun without shade. Today I celebrate 23 years in movies & I must confess I'm a bit overwhelmed thinking about all those people that have contributed to my journey. pic.twitter.com/zzq7oU79cw
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) August 21, 2021
वहीं एक्ट्रेस प्रीति ज़िटा ने इस फिल्म को याद करते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। इसी के साथ ही एक्ट्रेस नें बॉलीवुड में अपनी 23 साल की जर्नी को भी याद किया है। एक्ट्रेस ने लिखा, "अगर आपको इन्द्रधनुष का पीछा करने की आदत है, तो बारिश में भीगने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि बिना बारिश का जीवन बिना छांव के सूरज के समान है। आज मैं फिल्मों में 23 साल का जश्न मना रही हूं और मुझे स्वीकार करना चाहिए कि मैं उन सभी लोगों के बारे में सोचकर थोड़ा अभिभूत हूं जिन्होंने मेरी यात्रा में योगदान दिया है।" इसके अलावा एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, "यह वीडियो मुझे अपनी सिनेमा की यात्रा के पहले वर्ष में जीते गए प्रथम पुरस्कार में वापस ले जाता है। मैं इतना चौंक गयी थी कि मैं जीत गयी। यह एक सपने जैसा लगा। यहां बड़े सपने देखना, बेहतर फिल्में बनाना, जादू की दुनिया बनाना और दिल से आप सभी का फिर से मनोरंजन करना है।"
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS