Dream Girl 2 ने Gadar 2 के सपनों पर फेरा पानी, जानें कैसा रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Dream Girl 2 ने Gadar 2 के सपनों पर फेरा पानी, जानें कैसा रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
X
ड्रीम गर्ल 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। बता दें की आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की यह फिल्म साल 2019 की हिट फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ की रीमेक है। अब देखने वाली बात यह होगी की बॉक्स ऑफिस पर ‘ड्रीम गर्ल 2’ का कितना असर ‘गदर 2’ की कमाई पर पड़ती है। पढ़ें पूरी खबर...

Dream Girl 2: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। जो शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस का अच्छा रिव्यू मिल रहा है। बता दें की आयुष्मान की यह फिल्म साल 2019 की हिट फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ की रीमेक है। ड्रीम गर्ल साल 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जो 28 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और इसने पुरे विश्व में 200 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी। वहीं ‘ड्रीम गर्ल 2’ की ओपनिंग भी अच्छी रही है। आयुष्मान खुराना की इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही अच्छी कमाई की है।

पहले दिन ड्रीम गर्ल 2 ने कमाए 9.7 करोड़

पिछले दो सप्ताह से बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 और ओएमजी 2 ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। इनदोनों फिल्मों के बीच रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 ने रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 9.7 करोड़ रुपयों की कमाई की है। फिल्म समीक्षकों का कहना है कि पूजा ने एक बार फिर एक बार दर्शकों के दिलों की घंटी बजा दी है। सबसे खास बात यह है कि गदर 2’ की तूफानी कमाई के आगे ड्रीम गर्ल 2’ ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है। फिल्म समीक्षकों का कहना है कि ड्रीम गर्ल 2 की पहले वीकेंड की कमाई में तेजी आएगी और यह फिल्म आने वाले दिनों में शानदार कलेक्शन करेगी। अब देखने वाली बात यह होगी की बॉक्स ऑफिस पर ‘ड्रीम गर्ल 2’ का कितना असर गदर 2 के कमाई पर पड़ती है।

'ड्रीम गर्ल 2' के रिलीज के बाद कम हुआ 'गदर 2' का कमाई

लगातार दो सप्ताह से बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा करने के वाली गदर 2 के कमाई पर आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 ने ब्रेक लगा दिया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छी कमाई की है। इसका प्रभाव गदर 2 के कलेक्शन पर साफ दिख रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्रीम गर्ल 2 लगभग 2200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। यही वजह है कि गदर 2' की स्क्रीन्स थोड़ी कम हुई हैं। सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने शुक्रवार यानी 15वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 7.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके चलते 'गदर 2' की कमाई अब 426 करोड़ हो गई है।

Also Read: रिलीज होने से पहले Ayushmann Khurrana की Dream Girl 2 के बिके इतने टिकट, कर सकती है 10 crore से ओपनिंग

Tags

Next Story