Dream Girl Box Office Collection Day 15 : Unstoppable ड्रीम गर्ल के रिकॉर्ड्स, धड़ाधड़ हो रही करोड़ों की कमाई

Dream Girl Box Office Collection Day 15 : Unstoppable ड्रीम गर्ल के रिकॉर्ड्स, धड़ाधड़ हो रही करोड़ों की कमाई
X
आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल का खुमार लोगों पर इस कदर चढ़ रहा है कि लोग रिलीज के दो हफ्ते बाद भी इस फिल्म को देखने जा रहे है। आपको बता दें कि फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' (Dream Girl) लगातार बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। ड्रीम गर्ल 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है यानी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, शुक्रवार को फिल्म ने 5.30 करोड़ की कमाई की जबकि शनिवार को 9.10 करोड़ की कमाई हुई। रविवार की बात करें तो फिल्म ने 11.05 करोड़ रुपए की कमाई की और सोमवार को 3.75 करोड़ रुपए की कमाई की वहीं मंगलवार को 3.30 करोड़ की कमाई और बुधवार को 3.10 करोड़ की कमाई की है... जबकि गुरुवार को फिल्म ने 3 करोड़ की कमाई की। फिल्म ने दूसरे हफ्ते 38.60 करोड़ की कमाई की. यानी कुल मिलाकर फिल्म ने इंडिया में 110.80 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है।

आपको बता दें कि ड्रीम गर्ल ने बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते में 77.50 करोड़ कमाए। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के अनुसार 'ड्रीम गर्ल' आयुष्मान खुर्राना की अबतक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म है इसके साथ ही ड्रीम गर्ल को साल 2019 की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में भी शुमार किया गया है। 'ड्रीम गर्ल' में आयुष्मान एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभा रहे है जो एक लड़की की आवाज़ निकालने में माहिर है। और इसीलिए एक टेलीकॉलर की जॉब करता है जहाँ उसे अजनबी लोगों से फ़ोन पर लड़की बन कर बात करनी पड़ती है। फिल्म में नुशरत भरूचा ,अन्नू कपूर, विजय राज़,अभिषेक बनर्जी,मनोज सिंह,निधि भिष्ट, राजेश शर्मा और राज भंशाली का अभिनय शानदार है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story