Breaking: ड्रग्स रैकेट में खुला बॉलीवुड के बड़े एक्टर का नाम, एनसीबी भेजेगी समन

Breaking: ड्रग्स रैकेट में खुला बॉलीवुड के बड़े एक्टर का नाम, एनसीबी भेजेगी समन
X
ड्रग्स रैक्ट में एक बड़े एक्टर का नाम सामने आ रहा है। जानकारी मिल रही है कि ये तीनों एक्टर के नाम क्रमश: S, R और A से शुरू होते हैं।

ड्रग्स रैक्ट में आए-दिन एनसीबी बड़े खुलासे करती जा रही है। इसी क्रम में अब एक बड़े एक्टर का नाम सामने आ रहा है। जानकारी मिल रही है कि ये तीनों एक्टर के नाम क्रमश: S, R और A से शुरू होते हैं।

एनसीबी भेजेगी समन

जानकारी मिल रही है कि एनसीबी जल्दी ही तीनों एक्टर्स को समन भेजने वाली है। सूत्रों के मुताबिक, इन तीनों एक्टर्स के नाम क्रमश: S, R और A से शुरू हो रहे हैं। ऐसे में जल्दी ही इन तीनों एक्टर्स के पूरे नाम का खुलासा होने वाला है।

कई शहरों से बुलाए टीम

जानकारी के मुताबिक, एनसीबी ने इस केस की जांच के लिए कई शहरों से अतिरिक्त टीम बुलाई है। इन शहरों में अहमदाबाद, इंदौर, चेन्नई और बेंगलुरु शामिल हैं। सूत्रो के अनुसार, एनसीबी तीन बड़े एक्टर्स पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। ऐसे में तीनों के फोन सर्विलांस पर रखे गए हैं। एनसीबी अभी तीनों के खिलाफ सबूत जुटाने में लगी है। सबूत मिलते ही तीनों को जल्दी ही पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। बता दें कि अभी तक एनसीबी ने सभी एक्ट्रेसेस के फोन जब्त कर लिए हैं। साथ ही फोन के डाटा में सबूत ढ़ूंढ़े जा रहे हैं।

कई और बड़े नाम आ सकते हैं सामने

एनसीबी ने अभी जिन बड़ी एक्ट्रेस से पूछताछ की है, वो सभी ए-लिस्ट में आती हैं। ऐसे में एनसीबी का मानना है कि उनके साथ कई और बड़े नाम आने की संभावना है। इसलिए उनके फोन के डिलीट किए गए डाटा को भी रीट्रिव करने की पूरी तैयारी चल रही है। इसके अलावा एनसीबी के सामने तीन ए-लिस्टर एक्टर्स के नाम भी सामने आए हैं। उनसे जल्दी ही एनसीबी पूछताछ कर सकती है।

Tags

Next Story