प्रेग्नेंट करीना कपूर के भाई के घर ED का छापा, 175 करोड़ की मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में भेजा समन

करीना कपूर खान प्रेग्नेंट है और इसी महीने उनकी डिलीवरी होने वाली है। लेकिन उनके फैमिली से जुड़ी समस्याएं करीना को टेंशन में डाल रही है। 9 फरवरी को कपूर फैमिली के खास सदस्य राजीव कपूर का निधन हो गया। चाचा राजीव कपूर के निधन से करीना कपूर उदास हो गई थी। आपको बता दें कि करीना राजीव के बड़े भाई रणधीर कपूर की बेटी है। राजीव कपूर के निधन के बाद अब करीना कपूर के पास एक और परेशान कर देने वाली खबर पहुंची है।
बताया जा रहा है कि करीना कपूर के कजिन भाई के ईडी के निशाने पर है। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने कजिन भाई अरमान जैन के घर छापा मारा है और अब उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन भी जारी कर दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो मनी लॉन्ड्रिंग केस के कार सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े हुए है। अब कुछ नए नाम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सामने आए है, जो टॉप ग्रुप से जुड़ हुए रहे है। जिस पर 175 करोड़ की मनी-लॉन्ड्रिंग करने का आरोप लगा है।
खबरों की मानें तो ईडी की जांच में अरमान जैन का नाम सामने आया है। जिसके बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें समन भेजा है। दअसल, ईडी टॉप्स ग्रुप कंपनी की 175 करोड़ के लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही थी। इसमें वो शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक को भी पूछताछ के लिए बुला चुकी है और उनके बेटे पुर्वेश सरनाईक और विहंग सरनाईक को भी समन कर चुकी है और अब अमन जैन को भी समन भेजा है। अरमान जैन करीना कपूर, करिश्मा कपूर और रणबीर कपूर के कजिन है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS