यामी गौतम से पूछताछ करेगी ईडी, समन भेज 7 जुलाई तक हाजिर होने को कहा

एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 2 जुलाई को समन भेजा है। उन्हें फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के उल्लंघन के मामले में पूछताछ के लिए समन किया है। ईडी ने यामी गौतम को ये दूसरी बार समन जारी किया है। इससे पहले पिछले साल एक्ट्रेस को समन जारी किया गया था। उस समय यामी लॉकडाउन के कारण ईडी ऑफिस नहीं पहुंच पाई थी। इस बार ईडी ने यामी को 7 जुलाई तक ऑफिस में हाजिर होने को कहा है।
Mumbai: Enforcement Directorate (ED) summons actor Yami Gautam, asking her to appear before them next week to record her statement in connection with alleged irregularities under FEMA (Foreign Exchange Management Act).
— ANI (@ANI) July 2, 2021
(File photo) pic.twitter.com/orR0zzk2nn
दरअसल ईडी यामी गौतम पर नजर रखे हुए है। खबरों के मुताबिक यामी के अकाउंट से विदेशी मुद्रा के ट्रांजैक्शन में गड़बड़ी की जांच ईडी कर रही है। खबरों की मानें तो, यामी के बैंक अकाउंट से करीब 1.5 करोड़ रुपए के बराबर की विदेशी मुद्रा का लेनदेन हुआ है, जिसके बारे में एक्ट्रेस ने अधिकारियों को सूचित नहीं किया था। इसमें से कुछ ट्रांसजेक्शन पर संदेह जताते हुए ED ने यह समन जारी किया है। वैसे पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों से ईडी पूछताछ कर चुकी है।
गौरतलब है कि यामी अपनी शादी के चलते पिछले कुछ दिनों से चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने डायरेक्टर आदित्य धर (Aditya Dhar) से गुपचुप शादी कर ली थी। जिसके बाद से ही वह खबरों में थी। पिछले दिनों ही यामी अपने पति के साथ मुंबई लौटी थी। एक्ट्रेस के न्यू लुक की फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। यामी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म 'भूत पुलिस', 'दसवीं', 'अ थर्सडे' में दिखायी देने वाली हैं। जहां 'भूत पुलिस' (Bhoot Police) में यामी के साथ अर्जुन कपूर, सैफ अली खान और जैकलीन फर्नांडिस नजर आएंगे। वहीं 'दसवीं' (Dasvi) में यामी गौतम अभिषेक बच्चन और निरमत कौर के साथ दिखाई देंगी। दसवीं में यामी एक आईपीएस ऑफिसर के रोल में दिखायी देंगी। इसके अलावा 'अ थर्सडे' (A Thursday) में एक्ट्रेस एक टीचर का रोल करेंगी। यह फिल्म एक थ्रिलर बेस्ड फिल्म हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS