अपने प्यार को वापस पाने 9 अगस्त को आ रही है 'नागिन', इस बार इंतकाम की सारी हदें होंगी पार

कलर्स टीवी का सबसे हिट शो 'नागिन' (Naagin) फिर से वापस आ रहा है। नागिन अपने पांचवें सीजन को लेकर काफी चर्चाओं में है। 'नागिन 5' का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे है। लेकिन ये इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है, क्योंकि जल्द ही टीवी पर 'नागिन 5' शुरू होने वाला है। नागिन के चौथे सीजन ने लोगों को खूब एंटरटेनमेंट किया था। ऐसे में 'नागिन 5' (Naagin 5) से भी यही उम्मीदें की जा रही है। मेकर्स 'नागिन 5' से जबरदस्त टीआरपी वसूलने की तैयारी में है।
आपको बता दें कि 'नागिन 5' (Naagin 5) शनिवार यानि 9 अगस्त से ऑन एयर हो रहा है। इसकी जानकारी एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने प्रोमो और टीजर के जरिए दी। शो से जुड़ी सारी जानकारी लगातार सामने आ रही थी। जिसके बाद से फैंस 'नागिन 5' को लेकर सुपर एक्साइटिड थे। ऐसे में ऑन एयर की डेट रिलीज हो जाना फैंस को और बेताब कर रहा है। फैंस बस अब शनिवार का इंतजार कर रहे है। इस बार नागिन के अवतार में आपको टीवी की भोली-भाली बहू हिना खान (Hina Khan) नजर आएंगी।
शो में हिना खान सबसे शाक्तिशाली नागिन के रूप में दिखाई देने वाली हैं। शो का प्रोमो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कलर्स टीवी (colors tv) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नागिन-5 (Naagin 5) का एक नया प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में मेकर्स ने शो की टाइमिंग और शो के टेलीकास्ट की डेट का खुलासा किया हैं। प्रोमो शेयर करते हुए कलर्स टीवी ने लिखा- 'बीते हुए कल की गाथा को फिर जीने के लिए आ रही है, इच्छाधारी नागिन, नागिन 5 शुरू हो रहा है 9 अगस्त से शनिवार-रविवार रात 8 बजे, कलर्स पर'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS