Emergency का Teaser जारी, इंदिरा गांधी बनी Kangana Ranaut, 24 नवंबर को होगी रिलीज

Bollywood News: बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री कंगना रनौत (Actress Kangana Ranaut) की फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) का इंतजार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे हैं, जो इसी साल 24 नवंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में कंगना स्वयं भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) का रोल निभा रही हैं। फिल्म का एक टीजर पहले रिलीज हो चुका है, जिसके जरिए अभिनेत्री के लुक को दर्शकों के लिए पेश किया गया था। अब नए टीजर में कंगना रनौत अपने देश की रक्षा करने का प्रण लेती नजर आ रही हैं। ट्रेलर में उनका मशहूर डायलॉग है, इंदिरा ही इंडिया है।
टीजर की शुरुआत 25 जून, 1975 के दिन से होती है। हर तरफ अफरा-तफरी मची है। कई लोग पुलिसवालों पर पत्थर बरसाते दिख रहे हैं। पुलिस भी जवाबी कार्रवाई करती दिख रही है। इसके बाद इसी तस्वीर के साथ न्यूजपेपर की कटिंग सामने आती है, जिसमें लिखा है कि भारत में इमरजेंसी लागू कर दी गई है। दूसरे सीन में आप जयप्रकाश नारायण बने अभिनेता अनुपम खेर को जेल में बंद देखते हैं। वो कहते हैं कि भारत के इतिहास की सबसे अंधेर घड़ी आ चुकी है। यह सरकार राज नही, अहंकार राज है। इस तानाशाही को हर हाल में रोकना होगा।
इस बीच आपको टीवी चैनल का टेलीकास्ट सस्पेंड होते और आंदोलन करते लोगों की तस्वीरें देखने को मिलती है। जगह-जगह लिखा है- टॉर्चर बंद करो, राइट्स वापस करो। सड़कों पर उतरे लोग तानाशाही बंद करने की मांग कर रहे हैं। टीजर के अंत में इंदिरा गांधी के गेटअप में कंगना रनौत दिखाई देती हैं। उनका डायलॉग है- मुझे इस देश की रक्षा करने से कोई नहीं रोक सकता, क्योंकि इंडिया ही इंदिरा है, और इंदिरा ही इंडिया है।
फिल्म का निर्देशन खुद कंगना ने किया
गौरतलब है कि फिल्म का निर्देशन खुद कंगना रनौत ने किया है। टीजर के साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान किया गया है। फिल्म 'इमरजेंसी' 24 नवंबर, 2023 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में कंगना रनौत इंदिरा गांधी के रोल में हैं, तो अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण (Jai Prakash Narayan) का रोल कर रहे हैं। श्रेयस तलपड़े को अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के किरदार में, जबकि महिमा चौधरी को पुपुल जयकर के रोल में देखा जा सकता है। फील्ड मार्शल जनरल मानकेशॉ (General Mankeshaw) का किरदार मिलिंद सोमन निभा रहे हैं और विषाक नायर संजय गांधी (Sanjay Gandhi) के रोल में हैं। दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक जगजीवन राम (Jagjivan Ram) के रोल में नजर आने वाले हैं।
Also read: Mahabharat के युधिष्ठिर ने सुनाए पुराने किस्से, कहा- हमारे समय में 8 लेखक मिलकर लिखते थे स्क्रिप्ट
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS