इमरान हाशमी के को-स्टार निभाएंगे लालू प्रसाद यादव का किरदार, रोल में फिट होने की कर रहे तैयारी

इमरान हाशमी के को-स्टार निभाएंगे लालू प्रसाद यादव का किरदार, रोल में फिट होने की कर रहे तैयारी
X
इमरान हाशमी और जयदीप अहलावत की वेब सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' में काम करने वाले एक्टर सीरीज में बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव का किरदार निभाएंगे।

फिल्म 'तुंबाड़' से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर सोहम शाह अब जल्द ही एक वेब सीरीज में नजर आएंगे। वेब सीरीज में सोहम लीड रोल में नजर आने वाले है। दरअसल, सोहम सीरीज में बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव का किरदार निभाएंगे। इस रोल में फिट होने के लिए सोहम ने तैयारी शुरू कर दी है। अपने किरदार को दमदार बनाने के लिए सोहम दिन-रात एक कर रहे है।

आपको बता दें कि इस वेब सीरीज के रिलीजिंग की अभी डेट अनाउंस नहीं हुई है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस सीरीज को साल 2021 में ही रिलीज की जाएगी। सोहम का ये अंदाज देखने के लिए फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे है। ये पहली बार नहीं है कि जब सोहम किसी वेब सीरीज के लिए काम कर रहे है। इससे पहे सोहम ने इमरान हाशमी और जयदीप अहलावत की वेब सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' में काम किया था।


ये सीरीज स्पाई नॉवेल पर आधारित थीं। इस वेब सीरीज में सोहम ने शानदार किरदार निभाया था। यही नहीं, सोहम ने कूकी गुलाटी की 'द बिग बुल' में भी काम किया था। इस सीरीज में अभिषेक बच्चन और निकिता दत्ता के अलावा, उनका भी स्पेशल रोल था। ये दोनों वेब सीरीज जल्द ही प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने वाली है यानी आने वाले दिनों में सोशल मीडिया पर सोहम राज करने वाले है।

Tags

Next Story