इशारों-इशारों में इमरान हाशमी ने चीन को लेकर कही ये बात, ट्वीटर पर होने लगे ट्रेंड

ट्वीटर ट्रेडिंग पर सबकी नजर बनीं रहती है और इस वक्त 'इमरान हाशमी' टॉप ट्रेंड्स में शामिल है। वो इसलिए, क्योंकि उन्होंने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने चाइनीज ऐप्स का बहिष्कार करने का संकेत दिया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में यूं तो इमरान हाशमी सीधे तौर पर चाइनीज ऐप्स का बहिष्कार करने की अपील तो नहीं कर रहे, लेकिन यूजर्स की मानें तो वो कुछ संकेतों के जरिए ऐसा कहने की कोशिश कर रहे है।
वीडियो में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) कहते हुए नजर आ रहे है कि 'हम इंडियन्स हर साल 7 लाख करोड़ रुपये हॉली-डे पर खर्च करते हैं, क्या आपको पता है कि easemytrip एक कंपनी है, जो 100% इंडियन कंपनी है, प्लस easemytrip के प्राइसिस भी दूसरी कंपनियों से काफी कम है, क्योंकि ये convenience fee चार्ज नहीं करते, easemytrip दुनिया की second largest ट्रेवल पोर्टल है, चलो हमारा 7 लाख करोड़ का खर्चा इंडिया में ही रखे और easemytrip को दुनिया की टॉप ट्रेवल कंपनी बनाए, let's we vocal for local'
Everyone can see that Emraan Hashmi talks about how we should all support swadeshi app and boycott chinese apps pic.twitter.com/TQzFXWXNgt
— Rahull Chaudhary™🌈 (@itsrahull_) July 13, 2020
इस वीडियो में इमरान हाशमी easemytrip के लिए विज्ञापन करते हुए नजर आए। वीडियो में उनका पीएम मोदी का 'वोकल फॉर लोकल' शब्द का इस्तेमाल करना, इस ओर इशारा करता है कि वो लोगों से चाइनीड ऐप्स और वेबसाइट के बहिष्कार करने की अपील कर रहे है। इस वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे है। इस वीडियो को इमरान हाशमी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में कमेंट्स के जरिए लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे है। इस वीडियो के पोस्ट होते ही कुछ मिनटों में हजारों व्यूज आ गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS