प्रॉपर्टी के मामले में अभिषेक बच्चन को टक्कर देते है इमरान हाशमी, जानिए कितने करोड़ों में है इनकी संपत्ति

प्रॉपर्टी के मामले में अभिषेक बच्चन को टक्कर देते है इमरान हाशमी, जानिए कितने करोड़ों में है इनकी संपत्ति
X
Emraan Hashmi: इमरान हाशमी 24 मार्च को 42 साल के हो जाएंगे। प्रॉपर्टी की बात करें तो इमरान हाशमी संपत्ति के मामले में अभिषेक बच्चन को भी टक्कर देते है। उनकी प्रॉपर्टी के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) 24 मार्च को 42 साल के हो जाएंगे। उनकी इमेज 'लवर बॉय' और 'सीरियल किसर' की है। उनका जन्म 24 मार्च 1979 को हुआ। इमरान हाशमी के पिता का नाम अनवर हाशमी और माता का नाम माहिरा हाशमी है। माहिरा हाशमी महेश भट्ट की बहन है। इस नाते महेश भट्ट इमरान हाशमी के मामा है। इमरान ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2003 में रिलीज हुई विक्रम भट्ट की फिल्‍म 'फुटपाथ' से की।

फिल्म में इमरान हाशमी की एक्टिंग को काफी सराहा गया। यही वजह थी कि अगले साल यानी 2004 में उनकी दो फिल्में रिलीज हुई 'मर्डर' और 'तुमसा नहीं देखा'... फिल्म 'मर्डर' ने इमरान हाशमी के करियर को टार चांद लगा दिए। इसके बाद उनके पास फिल्मों के ऑफर्स की लाइन लग गई। इमरान हाशमी ने कई शानदार फिल्में की। जिसमें गैंगस्‍टर, आशिक बनाया आपने, जहर. वन्‍स अपॉन अ टाइम इन मुम्‍बई, द डर्टी पिक्‍चर, जन्‍नत, राज 2, दिल तो बच्चा है जी जैसी फिल्में शामिल है।

इमरान हाशमी को तीन बार फिल्‍म फेयर अवॉर्ड अपने नाम कर चुके है। इमरान हाशमी की लाइफस्टाइल बेहद अलग है। बात करें अगर उनकी प्रॉपर्टी की तो वो करोड़ों के अकेले मालिक है। उनकी प्रॉपर्टी जानकर आप हैरान रह जाएंगे। caknowledge.com वेबसाइट के मुताबिक, इमरान हाशमी के पास 14 मिलियन डॉलर की प्रॉपर्टी है। भारतीय करेंसी के मुताबिक, इमरान हाशमी के पास 105 करोड़ की संपत्ति है। उनकी सालाना कमाई 6 करोड़ रुपए है।

Tags

Next Story