बटर चिकन खाने वाले हो जाएं सावधान, इमरान हाशमी को पहुंचाया नुकसान

अगर आपको बटर चिकन खाना पसंद है तो ये खबर आपके लिए है। बटर चिकन खाने से आपको नुकसान पहुंच सकता है। इससे होने वाले नुकसान को बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने सोशल मीडिया के जरिए बताया। दरअसल, इमरान हाशमी को बटर चिकन खाना काफी पसंद है। वो अक्सर अपने डिनर या लंच में बटर चिकन को शामिल करते है। ऐसा करना उनके लिए भारी साबित हुआ। बटर चिकन ने इमरान हाशमी को काफी नुकसान पहुंचाया।
बतौर एक्टर सितारों को अपने बॉडी का ध्यान रखना होता है। इमरान हाशमी भी अपनी बॉडी का ध्यान रखते है। जब इमरान हाशमी इंडस्ट्री में आए थे। तब उनकी बॉडी काफी सॉलिड थीं। लेकिन लॉकडाउन में उन्होंने अपना पसंदीदा खाना काफी खाया है यानी बटर चिकन को अपनी थाली में शामिल किया है। ऐसे में बटर चिकन ने उनके शरीर पर असर छोड़ा है। उनकी बॉडी को नुकसान पहुंचाया है। फिट दिखने वाले इमरान हाशमी थोड़े मोटे नजर आने लगे है।
चार abs आ गए .. दो आने बाक़ी हैं .. बटर चिकन 🍗🐓नहीं खाया होता तो वो भी दिख जाते । pic.twitter.com/kWSO6dOzVT
— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) December 1, 2020
इमरान हाशमी अपने बॉडी को फिर से मेनटेन करने की कोशिश कर रहे है। इमरान हाशमी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी एक शर्टलेस फोटो शेयर की है। इस फोटो में उनकी स्त बॉडी नजर आ रही है। हालांकि इस फोटो से ज्यादा उनके कैप्शन ने लोगों को ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। फोटो शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा- 'चार ऐब्स आ गए हैं, दो आने बाकी हैं। बटर चिकन नहीं खाया होता तो वे भी दिख जाते।' एक्टर की इस तस्वीर और कैप्शन पर फैंस के लगातार मजेदार कमेंट्स सामने आ रहे है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS