इमरान हाशमी ने टॉप मॉडल के संग लिए सात फेरे, 'लुट गए' सॉन्ग पर किया डांस

इमरान हाशमी ने टॉप मॉडल के संग लिए सात फेरे, लुट गए सॉन्ग पर किया डांस
X
Emraan Hashmi Lut Gaye Song: इमरान हाशमी का नया म्यूजिक वीडियो 'लुट गए' यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है। गाने में इमरान युक्ति के साथ सात फेरे लेते हुए नजर आ रहे है।

काफी लंबे समय के बाद बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी अपने फैंस के सामने आए है। इमरान हाशमी का नया म्यूजिक वीडियो ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है। उनके इस म्यूजिक वीडियो पर 24 घंटे से भी कम वक्त में करोड़ों लाइक्स आ चुके है। इस नए म्यूजिक वीडियो का नाम 'लुट गए' है। इस गाने को फेमस सिंगर जुबिन नौटियाल ने गाया है और रिलीज टी-सीरीज के बैनर तले किया गया है। गाने का म्यूजिक बेहद शानदार है, जिसे तनिष्क बाग्ची ने दिया है।

वहीं गाने के बोल भी दिल को छू लेने वाले है। इस गाने के बोल को लिखने के काम मनोज मुंतशिर ने किया है जबकि कोरियोग्राफ फिरोज ए खान ने किया है। गाने में इमरान हाशमी का लवर ब्वॉय वाला किरदार नजर आ रहे है। गाने में इमरान हाशमी के साथ टॉप मॉडल युक्ति थरेजा नजर आ रही है। उन्हें गाने में दुल्हन के गेटअप में दिखाया गया है। जिसमें वो काफी प्यारी लग रही है। गाने की शुरुआत गोलियों से होती है।

वीडियो में इमरान हाशमी के हाथों में गन नजर आ रही है। तो वहीं दुल्हन बनी युक्ति रोती हुई नजर आ रही है। वहीं गाने में इमरान युक्ति के साथ सात फेरे लेते हुए भी नजर आ रहे है। इमरान जल्द ही फिल्म 'चेहरे' में नजर आएंगे। इसके अलावा वो 'टाइगर 3' में भी विलेन का किरदार निभाते हुए दिखेंगे। 'टाइगर 3' का बजट 200 करोड़ रुपए है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग अबू धाबी, दुबई, पैलेंड और जॉर्जिया जैसे देशों में होगी। इसके अलावा भारत के उत्तराखंड में भी इसकी शूटिंग की जा सकती है।

Tags

Next Story