फर्जी 'अबू सलेम' ने महेश मांजरेकर से मांगी 35 करोड़ रुपए की फिरौती, बस यहां रह गई बड़ी चूक!

फर्जी अबू सलेम ने महेश मांजरेकर से मांगी 35 करोड़ रुपए की फिरौती, बस यहां रह गई बड़ी चूक!
X
फर्जी 'अबू सलेम' बनकर 32 साल के शख्स ने एक्टर महेश मांजरेकर से मांगी 35 करोड़ रुपए की फिरौती। प्लान तो शानदार बनाया, लेकिन बस यहां रह गई बड़ी चूक और चढ़ गया पुलिस के हत्थे।

बॉलीवुड डायरेक्टर और एक्टर महेश मांजरेकर से 35 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक शख्स धमकी भरे कॉल कर महेश मांजरेकर से जबरन पैसे वसूली करने के फिराक में था। जिसकी सूचना मांजरेकर ने पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत मामले पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हैरान करने वाली बात ये है कि ये शख्स खुद को अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम बता रहा था। गिरफ्तार किए गए आरोपी की उम्र 32 साल बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, 25 अगस्त से आरोपी शख्स खुद को अबू सलेम बताकर महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) से कभी मैसेज तो कभी कॉल के जरिए 35 करोड़ रुपए की मांग कर रहा था। धमकी भरे कॉल्स से परेशान होकर महेश मांजरेकर ने इसकी शिकायत दादर पुलिस स्टेशन में शिकायत की। इस मामले को दर्ज कर मुंबई पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने आरोपी शख्स को रत्नागिरी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शख्स मांजरेकर को जिस नंबर से कॉल करता था, वो नंबर इसी के नाम पर रजिस्टर था।

इस मामले को लेकर महेश मांजरेकर ने बताया- 'मुझे कुछ मैसेज आए थे, उसने मुझसे पैसे मांगे, फिर मैंने पुलिस को इन्हें दे दिया और अब पुलिस ने उसे पकड लिया है। उसके अलावा मुझे कुछ हुआ नहीं। शायद वो मूर्ख था कि उसने मुझ लोकल फोन से मैसेज किया।' फिलहाल, पुलिस की टीम इस मामले की जांच कर रही है। साथ ही ये भी पता लगाने में जुटी है कि क्या वाकई इस शख्स का संबंध अबू सलेम से है या नहीं ?, अगर नहीं, तो अबू सलेम के नाम से फर्जी ढंग से पैसे वसूलने के पीछे का कारण क्या था ?

Tags

Next Story