फर्जी 'अबू सलेम' ने महेश मांजरेकर से मांगी 35 करोड़ रुपए की फिरौती, बस यहां रह गई बड़ी चूक!

बॉलीवुड डायरेक्टर और एक्टर महेश मांजरेकर से 35 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक शख्स धमकी भरे कॉल कर महेश मांजरेकर से जबरन पैसे वसूली करने के फिराक में था। जिसकी सूचना मांजरेकर ने पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत मामले पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हैरान करने वाली बात ये है कि ये शख्स खुद को अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम बता रहा था। गिरफ्तार किए गए आरोपी की उम्र 32 साल बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, 25 अगस्त से आरोपी शख्स खुद को अबू सलेम बताकर महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) से कभी मैसेज तो कभी कॉल के जरिए 35 करोड़ रुपए की मांग कर रहा था। धमकी भरे कॉल्स से परेशान होकर महेश मांजरेकर ने इसकी शिकायत दादर पुलिस स्टेशन में शिकायत की। इस मामले को दर्ज कर मुंबई पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने आरोपी शख्स को रत्नागिरी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शख्स मांजरेकर को जिस नंबर से कॉल करता था, वो नंबर इसी के नाम पर रजिस्टर था।
#Correction Director & actor Mahesh Manjrekar received an extortion* call from a person, in the name of underworld don Abu Salem. Anti-extortion cell has arrested an accused, who was trying to extort Rs 35 crore through the threat call: Mumbai Police
— ANI (@ANI) August 27, 2020
इस मामले को लेकर महेश मांजरेकर ने बताया- 'मुझे कुछ मैसेज आए थे, उसने मुझसे पैसे मांगे, फिर मैंने पुलिस को इन्हें दे दिया और अब पुलिस ने उसे पकड लिया है। उसके अलावा मुझे कुछ हुआ नहीं। शायद वो मूर्ख था कि उसने मुझ लोकल फोन से मैसेज किया।' फिलहाल, पुलिस की टीम इस मामले की जांच कर रही है। साथ ही ये भी पता लगाने में जुटी है कि क्या वाकई इस शख्स का संबंध अबू सलेम से है या नहीं ?, अगर नहीं, तो अबू सलेम के नाम से फर्जी ढंग से पैसे वसूलने के पीछे का कारण क्या था ?
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS