Falguni Pathak Special Interview: नवरात्रों में सिर्फ माता रानी के ही गीत गाती है फाल्गुनी पाठक, डिमांड है जबरदस्त

Falguni Pathak Special Interview: नवरात्रों में सिर्फ माता रानी के ही गीत गाती है फाल्गुनी पाठक, डिमांड है जबरदस्त
X
फाल्गुनी पाठक ने अपने करियर की शुरुआत अलबम सॉन्ग गाकर की थी। फिल्मों में भी उनके गानों की पॉपुलैरिटी बहुत थी। उनके सॉन्ग का बेस ट्रेडिशनल गुजराती म्यूजिक रहा है। वह डांडिया-गरबा सॉन्ग भी स्टेज पर परफॉर्म करती हैं। नवरात्र के दिनों भी वह कई शोज करती हैं। इस साल क्या खास है उनकी डांडिया-गरबा सॉन्ग परफॉर्मेंस में, बता रही हैं फाल्गुनी पाठक।

देश भर में नवरात्र की धूम है। मां दुर्गा की स्तुति, भक्तजन श्रद्धा भाव से हो रही है। इसके साथ ही देश के कई हिस्सों में रात के समय डांडिया डांस के प्रोग्राम भी आयोजित किए गए है। इन दिनों डांडिया सॉन्ग गाने वाले सिंगर्स भी बहुत बिजी रहते हैं। लेकिन जिस सिंगर की सबसे ज्यादा डिमांड होती है, वह हैं प्रसिद्ध गायिका फाल्गुनी पाठक। पिछले 25 सालों से फाल्गुनी पाठक अपने म्यूजिकल बैंड 'ता थैया' के साथ गरबा-डांडिया प्रोग्राम का हिस्सा बन हुई हैं। उन्हें नवरात्र के दिनों में देश ही नहीं, विदेशों से भी गरबा-डांडिया प्रोग्राम का बुलाया जाता है। इस बार के गरबा-डांडिया प्रोग्राम में क्या कुछ खास करने वाली हैं फाल्गुनी, पूछने पर बताती हैं, 'नवरात्र के नौ दिनों में माता रानी के भक्ति गीत ही गाती हूं। इस बार भी हिंदी, गुजराती, राजस्थानी, मराठी भक्ति गीत गाऊंगी। हर बार की तरह हमारा नया टाइटल सॉन्ग भी दर्शकों के लिए अट्रैक्शन होगा। गुजराती गरबा सॉन्ग में कृष्ण रास के साथ फोक सॉन्ग्स भी हम गाएंगे। विठ्ठल आरती और साईं बाबा की आरती भी लोग पसंद करते हैं, वो भी हम गाएंगे। कुछ फिल्मी सॉन्ग भी गाए जाएंगे।'

डांडिया-गरबा प्रोग्राम में फाल्गुनी की एंट्री हर साल दर्शकों को हैरान करती है। इस तरह की एंट्री के बारे में वह कहती हैं, 'सच तो यह है कि मैं गरबा-डांडिया फंक्शन के दौरान डिफरेंट एंट्री पर ध्यान नहीं देती हूं। लेकिन दर्शकों को, मेरे फैंस को मेरी अलग तरह की एंट्री पसंद आती है। उनकी एक्साइटमेंट कायम रखने के लिए शो को प्लान करने वाले लोग मेरी डिफरेंट एंट्री करने पर जोर देते हैं। कभी हेलीकॉप्टर से तो कभी अलग-अलग तरह से मेरी एंट्री करवाई जाती है। इस बार कैसी एंट्री होगी, यह दर्शकों के लिए सरप्राइज है।'

गरबा-डांडिया शो में फाल्गुनी पाठक घंटों गाना गाती हैं। लगभग 3-4 घंटे स्टेज पर गाते रहना आसान नहीं होता है। लेकिन वह ऐसा आसानी से कर लेती हैं। फाल्गुनी इसे मां अंबे की कृपा मानती हैं। वह कहती हैं, 'माता रानी की कृपा मुझ पर रहती है। इस वजह से नवरात्र में लाइव परफॉर्म करते मुझे कभी मुश्किल नहीं होती है। फिर नवरात्र से पहले ही हमारा बैंड शो की तैयारियां शुरू कर देता है। जुलाई महीने से प्रैक्टिस शुरू हो जाती है। हम 20-25 गाने तलाश करते हैं, फिर 15-20 गाने फाइनल करते हैं। मेरे घर में प्रैक्टिस शुरू हो जाती है, यह प्रैक्टिस फाइनल होने पर एक हॉल बुक किया जाता है, वहां प्रैक्टिस होने लगती है। इस तरह मेरा बैंड 'ता थैया' काम करता है। पहले मैं गुजरात में गरबा पेश किया करती थी। अब कुछ सालों से लगातार मुंबई के बोरीवली में गरबा पेश कर रही हूं। जिसे देखने, सुनने के लिए मुंबई शहर और देश के कई हिस्सों से गरबा प्रेमी आते हैं। दर्शकों का यह प्यार पाकर बहुत अच्छा लगता है। मैं भी कोशिश करती हूं कि दर्शक मेरे गाने से खुश हों।'

डांडिया-गरबा में लोग ट्रेडिशनल ड्रेसेस पहनते हैं। जबकि फाल्गुनी का ड्रेसिंग स्टाइल बहुत ही अलग रहता है। अपने ड्रेसिंग स्टाइल के बारे में वह बताती हैं, 'मैं जब बहुत छोटी थी, घर में जींस-टॉप और स्कूल में पैंट-शर्ट पहनती थी। मैंने ज्यादातर कैजुअल ड्रेसेस पहनीं। धीरे-धीरे मुझे यही लुक पसंद आने लगा। अब मैं ट्रेडिशनल ड्रेस कैरी नहीं कर पाती हूं। लेकिन मेरी ड्रेसिंग का असर फैंस के ऊपर नहीं हुआ, उन्होंने तो मुझे भरपूर प्यार दिया है। हां, नवरात्र में मेरी ड्रेसिंग कैजुअल जरूर होती है, लेकिन इसमें थोड़ा फेस्टिव टच होता है। मेरी ड्रेसेस को बहुत समय तक रोहित बल ने डिजाइन किया। पिछले दो-तीन सालों से फैशन डिजाइनर अर्चना कोचर मेरी नवरात्र शोज की ड्रेस डिजाइन करती हैं। डिजाइनर इस बात का ध्यान रखती हैं कि मेरी ड्रेस में सादगी हमेशा बनी रहे।'

फाल्गुनी को पहचान सोलो अलबम के जरिए मिली थी। फिर अलबम का दौर खत्म हुआ। अब सिंगल का ट्रेंड चल रहा है। इसमें फाल्गुनी भी इंट्रेस्टेड हैं। फाल्गुनी कहती हैं, 'सिंगल एक अच्छा प्लेटफॉर्म है। इससे नए-पुराने सभी सिंगर अपनी पसंद का काम कर सकते हैं। मैं भी अपना सिंगल लाना चाहूंगी। सिंगल पर काम करूंगी।'


प्रस्तुति : पूजा सामंत

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story