बॉलीवुड एक्टर फराज खान की हालत गंभीर, पूजा भट्ट ने मांगी मदद

बॉलीवुड एक्टर फराज खान की हालत गंभीर, पूजा भट्ट ने मांगी मदद
X
बॉलीवुड एक्टर फराज खान की हालत गंभीर हो गई है। जानकारी मिल रही है कि वे बेंगलुरू के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। इसको लेकर पूजा भट्ट ने ट्वीट कर लोगों से मदद मांगी है।

बॉलीवुड एक्टर फराज खान की हालत गंभीर हो गई है। जानकारी मिल रही है कि वे बेंगलुरू के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। इसको लेकर पूजा भट्ट ने ट्वीट कर लोगों से मदद मांगी है।

पूजा भट्ट ने किया ट्वीट

पूजा भट्ट ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्लीज मदद करें। अगर कोई मदद कर सकता है तो मैं उनका दिल से आभारी रहूंगी। बता दें कि फराज खान बॉलीवुड एक्टर युसुफ खान के बेटे हैं। उन्हें ब्रेन इन्फेक्शन और निमोनिया हुआ है। इसके इलाजा के लिए अभी तक करीब 5 लाख रुपये जमा हुए हैं, जबकि उनके इलाज के लिए 25 लाख रुपये की जरूरत है।

फरेब से किया फिल्मी करियर की शुरूआत

फराज खान ने फरेब फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद वो रानी मुखर्जी के साथ मेहंदी मूवी में नजर आए। बता दें कि उन्हें सीने में कफ की समस्या उत्पन्न हो गई थी। इसके बाद डॉक्टर की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो गए। बताया जा रहा है कि उनकी हालत ज्यादा खराब हो गई है।

Tags

Next Story