Farhan Akhtar Birthday: Doggy Lover है फरहान अख्तर, जानिए उनके पालतू डॉगी की कितनी है कीमत ?

बॉलीवुड एक्टर और सिंगर फरहान अख्तर कल 46वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे। उनका जन्म 9 जनवरी 1974 को मुंबई में हुआ। चूंकि फरहान जावेद अख्तर के बेटे है, ऐसे में कमाल की राइटिंग का हुनर तो उनके खून में है ही, साथ ही डायरेक्शन, सिंगिंग और एक्टिंग का जोड़ भी उनके अंदर कूट-कूट से भरा हुआ है। फरहान अख्तर ने अपने करियर की शुरूआत 'दिल चाहता है' फिल्म का डायरेक्शन के जरिए की। इसके बाद उन्होंने बतौर एक्टर अपना करियर बनाने का सोचा और 'रॉक ऑन' में नजर आए। वहीं साल 2006 में फिल्म 'डॉन' को प्रोड्यूस भी किया।
फरहान अख्तर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। वो एनिमल लवर भी है। फरहान के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नजर डाले तो आपको उनकी फोटोज के अलावा, उनके पालतू डॉगी के भी फोटोज देखने को मिलेंगी। वो अपने इस डॉगी के बेहद करीब है। ये डॉगी 'मिनिएचर पिंसचर' (Miniature Pinscher Dog) नस्ल का है। इस डॉगी की कीमत सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। फरहान अख्तर के इस डॉगी की कीमत भारतीय बाजारों में 40 हजार रुपए है। इन नस्ल के डॉगीज को दौड़ना काफी पसंद होता है।
फरहान अख्तर अपनी छोटी सी दुनिया में काफी खुश है, लेकिन उनकी जिंदगी का एक पहलू ऐसा भी था, जब वो दिल से टूट गए थे। ये पल था उनके माता-पिता का तलाक.... फरहान जब छोटे थे तभी उनके पिता जावेद अख्तर ने उनकी मां से तलाक लेकर शबाना आजमी से शादी कर ली थी। ये बात उस समय फरहान अख्तर को काफी बुरी लगी थी। पर वक्त के साथ वो भी आगे बढ़ गए। बताया जाता है कि फरहान अख्तर अमिताभ बच्चन के जबरा फैन है। उन्होंने फिल्म 'शोले' पचास बार देखी थीं।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS